The Summer News
×
Saturday, 11 May 2024

आई.पी.एस. अभिमन्यु राणा ने संभाला ए.डी.सी.पी. 4 का कार्यभार

नशा बेचने,गैंस्टरों व स्नैचिंग करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा-आईपीएस अभिमन्यु राणा



लुधियाना,31 दिसंबर (दलजीत विक्की) पंजाब सरकार की तरफ से चल रहे पुलिस अधिकारियों के तबादले के तहत आई.पी.एस.अधिकारी अभिमन्यु राणा ने लुधियाना में ए.डी.सी.पी.-4 का चार्ज संभाला लिया। पिछले डेढ़ साल से आई.पी.एस अधिकारी तुषार गुप्ता के पास एडीसीपी-4 का चार्ज था।2018 बैच के आई.पी.एस अधिकारी अभिमन्यु राणा इससे पहले अमृतसर में बतौर एडीसीपी-3 के पद पर अपनी सेवा दे चुके हैं।


चार्ज संभालने के बाद बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वे जोन-4 में अपने इलके में आते किसी भी क्षेत्र में किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेंगे।किसी भी प्रकार के आपराधिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए विशेष मुहिम चलाएंगे।उन्होंने जनता से अपील की है कि अगर उनके इर्द-गिर्द उनके इलाक़े में कही भी नशा बेचा जा रहा हो या कोई आपराधिक गतिविधि हो रही हो तो वे उनको तुरंत सूचित करे।


उन्होंने चेतावनी भरे शब्दों में कहा की इलाके में नशा बेचने,गैंस्टरों व स्नैचिंग करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं किया जाएगा।उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि या तो वे अपने सारे ग़लत काम बंद कर दे या फिर शहर छोड़ कर चले जाए।नहीं तो उनको उनकी असली जगह जेल के स्लाख़ो के पीछे भेज इलाक़े में अमन और क़ानून व्यवस्था को को क़ायम किया जायेगा।

Story You May Like