The Summer News
×
Friday, 10 May 2024

पंजाब सरकार राज्य निवासियों को बेहतर सेहत सुविधाएं प्रदान करने के लिए वचनबद्ध: गुरदेव सिंह देव मान

नाभा/ पटियाला, 11 मई: राज्य निवासियों को बेहतर सेहत सुविधाएं प्रदान करने के मकसद से मुख्य मंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा खोले गए आम आदमी क्लीनिक लोगों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। नाभा के दुल्लदी गेट में 15 अगस्त को शुरू हुए आम आदमी क्लीनिक का बड़ी संख्या इलाका निवासियों को लाभ मिल रहा है। 


इस सम्बन्धित जानकारी देते हुए हलका नाभा से विधायक गुरदेव सिंह देव मान ने कहा कि दुल्लदी गेट में चल रहे आम आदमी क्लीनिक में 25 हज़ार 581 मरीज़ों ने अपना इलाज करवाया है और 7645 मरीज़ों के टैस्ट किये गए हैं। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार राज्य निवासियों को बेहतर सेहत सुविधाएं प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है और इसी के अंतर्गत राज्य भर में अब तक 580 आम आदमी क्लीनिक खोले जा चुके हैं और पटियाला जिले में 45 आम आदमी क्लीनिक सफलतापूर्वक चल रहे हैं। 


विधायक गुरदेव सिंह देव मान ने कहा कि आम आदमी क्लीनिक ने जहाँ लोगों को घर नज़दीक इलाज की सुविधा दी है, वही मरीज़ों की बीमारी के इलाज का पूरा रिकार्ड मेन्टेन किया है, इस के साथ बीमारियों का ओर बेहतर ढंग के साथ इलाज हो सकेगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी कलीनिकें में कुल 41 किस्म के डायगनौस्टिक टैस्ट मुफ़्त किये जा रहे हैं और मरीज़ों को कुल 80 दवाएँ मुफ़्त दीं जा रही हैं। 

Story You May Like