The Summer News
×
Saturday, 11 May 2024

अरोड़ा ने बरसट, डॉ. गोसल और अन्य के साथ मातृभाषा पंजाबी पर प्रकाश डालते हुए महत्वपूर्ण कार्य किये शुरू

लुधियाना, : इस वर्ष 21 जनवरी को डिप्टी कमिश्नर लुधियाना द्वारा मातृभाषा पंजाबी को प्रफुल्लित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कार्य की शुरुआत की गई थी। इसी कड़ी में आज संसद सदस्य (राज्यसभा) संजीव अरोड़ा, पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह बरसट, पीएयू के वाईस चांसलर डॉ. सतबीर सिंह गोसल, रजिस्ट्रार डॉ. ऋषिपाल सिंह (आईएएस) और पूर्व एडिशनल एडवोकेट जनरल पंजाब हरप्रीत संधू के संरक्षण में इस कार्य को आगे बढ़ाया गया।


हरप्रीत संधू द्वारा शुरू किये गए महत्वपूर्ण कार्य के अंतर्गत पंजाबी अक्षरों से सजे पारंपरिक शॉल
और व्यक्तिगत नेमप्लेट को लांच किया गया जिस के द्वारा जिला लुधियाना में मातृभाषा पंजाबी के महत्व को दर्शाता गया है।


इस अवसर पर अरोड़ा ने कहा कि पंजाब के हरेक नागरिक को पंजाबी को उचित सम्मान और महत्व देना चाहिए। उन्होंने इस प्रयास के लिए हरप्रीत संधू के सभी प्रयासों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि माता-पिता को भी यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए कि उनका बच्चा अपनी मातृभाषा पंजाबी को पूरी तरह समझ और बोल सके। उन्होंने कहा कि मातृभाषा केवल शब्द नहीं है बल्कि यह आपको अपने आप से, अपने परिवार और अपने लोगों से जोड़ती है। उन्होंने पंजाब के लोगों से आग्रह किया कि वे दैनिक कामकाज में जितना संभव हो सके पंजाबी भाषा का उपयोग सुनिश्चित करें।

Story You May Like