The Summer News
×
Tuesday, 21 May 2024

जालंधरः पंजाब बंद को लेकर जालंधर के लगभग सभी चौक हुए बंद, कई कई जगह लगा लंबा जाम

जालंधरः राघव जैन : मणिपुर अत्याचार विरोध एक्शन कमेटी द्वारा बंद को लेकर सुबह 9 बजे से शहरों में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है। वहीं, बंद को लेकर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों द्वारा सहयोग की घोषणा की जा चुकी है, नगर निगम की यूनियनों सहित कई एसोसिएशनें पहले ही बंद के हक में उतर चुकी है। वहीं जालंधर के कपूरथला चोंक सहित कई जगह पर लंबे जाम लग गए हैं।


इसी के तहत कपूरथला चौक और रविदास चौक पर भी पुलिस बल तैनात कर दी है। वहीं कपूरथला चौक पर धरना लगना शुरू हो गया है। दूसरी ओर रामामंडी चौक पर पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रास्ता बंद कर दिया है। वहीं भगवान वाल्मीकि चौक, नकोदर चौक, सविधान चौक पर भी पुलिस बल तैनात कर दी गई है।


बता दें कि रहे कि एक्शन कमेटी द्वारा बंद के दौरान हाइवे बंद रखने का ऐलान किया गया था व जरूरी सेवाओं जैसे दवाओं आदि की दुकानों, सेना के वाहनों, एम्बूलैंस आदि को छूट दी गई है। वहीं, सरकारी बसों का परिचालन रूटीन की तरह रहेगा लेकिन रोडवेज के अधिकारियों का कहना है कि मौके पर अगला फैसला लिया जाएगा।


यदि यात्री न पहुंचे तो बसों का परिचालन स्थगित किया जा सकता है। वहीं रूटीन दिनों के मुकाबले प्राइवेट बसों की तादाद में कमी आएगी। आमतौर पर देखने में आता है कि बंद के दौरान प्राइवेट ट्रांसपोर्टज परिचालन से गुरेज करते हैं क्योंकि बसों कई बार बसों में आग लगने जैसी घटनाएं हो चुकी है।

Story You May Like