The Summer News
×
Sunday, 30 June 2024

महज चंद मिनटों की बारिश ने लुधियाना नगर निगम की खोली पोल विधायकों के तमाम दावें हुए फोटो शूट साबित

लुधियाना 27 जून (दलजीत विक्की ) : महज चन्द मिनटों की बारिश में शहर डूबा,विधायकों के बरसाती पानी की निकासी के प्रबंध करवाने के तमाम दावे हुए खोखले साबित।वो सिर्फ ओर सिर्फ फोटो खिंचवाने में लगे रहे।गंदा पानी लोगो की दुकानों व घरों में गुस्सा,लाखों का नुक़सान हुआ। यह विचार ज़िला भाजपा प्रधान रजनीश धीमान,पंजाब भाजपा मीडिया पैनलिस्ट परमिंदर मेहता व ज़िला प्रैस सचिव डॉ.सतीश कुमार ने बरसाती पानी के महानगर के भिन्न भिन्न इलाको में भरने से हुए लोगो के नुक़सान पर स्थानीय विधायकों को आड़े हाथ लेते हुए रखें।भाजपा नेताओ ने रोष प्रगट करते हुए कहा की उन्होंने पहले ही प्रशासन को आगाह किया था की महानगर में बरसाती पानी की निकासी के लिए नगर निगम द्वारा कोई भी विशेष प्रबन्ध करना तो दूर नगर की सीवरज व्यवस्था,रोड़ जाली तथा बरसाती नालों तक की सफ़ाई ठीक तरह से नहीं की गई जिसके परिणाम स्वरूप बरसातों में शहर को बरसाती पानी की मार से बचाना नामुनकिन होगा।


उन्होंने कहा इस पर विधायक निगम अधिकारी से बरसाती पानी की निकासी का प्रबंध करवाने के स्थान पर अपने अपने इलाक़ों में फोटो शूट करवाने में लगे रहें।जिसका परिणाम यह रहा की थोड़ी सी बरसात में ही अधिकतर शहर डूब गया।जिसमें लोगो का लाखों रू का नुक़सान हो गया।भाजपा नेताओ ने कहा सबसे अधिक नुक़सान शहर के अंदरूनी इलाको रूपा मिस्त्री गली,तालाब बाज़ार,मलेरी गली,गुड मंडी,टोन हाल रोड,चोड़ा बाज़ार,केसरगंज मंडी रोड,नूरवाला रोड,बसंत विहार,शिवपुरी,सरदार नगर,बुड्ढे दरिया के आसपास के इलाकों इत्यादि में हुआ है।भाजपा नेताओ ने मुख्यमंत्री को भी बरसाती पानी की मार से लोगो के हुए नुक़सान के लिए ज़िम्मेदार बताते हुए कहा की सरकार के समय पर नगर निगम चुनाव ना करवाने से निगम में अव्यवस्था सी फैली हुई है विधायक अपनी मनमर्ज़ी से एसे कार्य करवा रहे है जो जनहित में नहीं।जिसका परिणाम लोगो को अपना नुक़सान करवा कर भुगतान करना पड़ रहा है।उन्होंने सरकार से अपील की है की बरसाती पानी से जिन जिन लोगो का नुक़सान हुआ है उन्हें तरुंत आर्थिक सहायता दी जाए तथा राज्य में शीध्र नगर निगम चुनाब करवाए।जिससे निगम में भी लोकतंत्र की बहाली हो सके ।

Story You May Like