The Summer News
×
Monday, 01 July 2024

बरसात में करंट लगने से मौत के आगोश में गए तीनों मृतकों के परिवारों को पंजाब सरकार दे 10-10 लाख की सहायता राशि––जतिन्द्र मितल

लुधियाना,28 जून(दलजीत विक्की) पंजाब भाजपा के उपाध्यक्ष जतिन्द्र मितल ने वीरवार को दो घंटे हुई बरसात से जलमग्न हुए लुधियाना शहर के अंदरुनी व बाहरी क्षेत्रो की बदहाल हालत के लिए पंजाब में आप सरकार के झूठे विकास माडल के दावों को जिम्मेदार ठहराया। वहीं बरसात के दौरान करंट लगने से एक बच्चे सहित तीन लोगो की हुई मौत पर  मुख्यमंत्री सहित आप के स्थानीय विधायको की खामोशी की भी कड़े शब्दों में निंदा जतिन्द्र मितल ने की। उन्होने मुख्यमंत्री भगवंत मान से आग्रह किया कि वह मृतकों के परिवारों अनुदान के रुप में 10-10 लाख रुपये की सहायता राशि व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दें।


मितल ने कहा मानसून की पहली दस्तक के साथ बरसाती पानी ने 10 घंटे तक सडक़ों पर एक छत्र साम्राज्य कायम रखा। निगम का सीवरेज व ड्रैनेज सिस्टम फ्लाप होने से लोगो के घरो में कैमिकल युक्त पानी व बुड्ढे दरिया का गंदा पानी घुस गया। करोड़ों रुपये का टैक्स अदा करने वाला ट्रास्पोर्ट नगर, समराला चौंक, चंडीगढ़ रोड, शिवाजी नगर, न्यू कुंदन पुरी,ढोलेवाल चौंक सहित सैंकड़ो क्षेत्रों में कारोबारी स्थलों व घरो में पानी घुसने से लाखो रुपये का नुक्सान हुआ। केंद्र सरकार की स्मार्ट सिटी योजना के तहत बेरतरतीब खर्च किए करीब 980 करोड़ रुपये की राशि भी मानसून की पहली दस्तक के समक्ष कमजोर दिखाई दी। शहर करीब 10 घंटे तक बरसाती पानी से बंधक बना रहा।


दूसरी तरफ से आप के विधायक अपने-अपने (विधानसभा) सेवा क्षेत्र छोड़ कर जांलधर उपचुनाव में आप सरकार के झूठे विकास माडल के नाम पर वोट मांगते रहे। जतिन्द्र मितल ने चेतावनी भरे लहजे में नगर निगम कमिश्नर को चेतावनी देते हुए कहा कि वह विधायकों के चंगुल से निकल कर शहर की सीवरेज व्यवस्था को दरुस्त करें अन्यथा भाजपा सडक़ों पर उतर कर विरोध जताएगी।

Story You May Like