The Summer News
×
Saturday, 11 May 2024

आजादी दिवस के मौके पर खोले गए भारत-पाकिस्तान के बीच लगे गेट, एक दूसरे को दी गई बधाई

आज देश की आज़ादी दिवस के मोके पर जहा देश भर में आज़ादी की खुशिया मनाई जा रही है उधर भारत- पाक फाजिल्का इलाके के अंतर्राष्ट्रीय सादकी बार्डर पर देश की सीमा की रक्षा कर रहे बी एस ऍफ़ के भारतीय जवानों ने अपनी खुशियों में पाक रेजरो को भी शामिल किया उनको मिठाइयां भेट करते हुए आपसी भाईचारा बढाने की कामना की | 


देश के स्वतंत्रता दिवस पर भारत पाकिस्तान सरहद से अपनी भाईचारे की तस्वीरें साहमने आई है  फाजिल्का की अंतर्राष्ट्रीय सादकी सीमा पर देश की सुरक्षा कर रहे जवानों ने पहल की है जिन्होंने आज देश के आज़ादी दिवस के मोके पर पाक रेंजरो को मिठाई बाट कर अपनी खुशिया सांझी की कुछ समय के लिए भारत-पाकिस्तान सरहद के बीच लगे गेट खोल दिए गए और जीरो लाइन पर जाकर भारतीय अधिकारियों ने पाकिस्तानी रेंजरो को 15 अगस्त के मौके पर मिठाइयां भेंट की हालांकि बदले में पाकिस्तान ने भी मिठाई देकर भारतीय अधिकारियों को 15 अगस्त आजादी दिवस की बधाई दी मौके पर मौजूद बीएसएफ 55 बटालियन के सीईओ के ऐन त्रिपाठी का कहना है कि आज आजादी दिवस को सरहद पर धूमधाम से मनाया जा रहा है जहां बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे| 

 

Story You May Like