Screw Dheela Teaser : टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फ़िल्म ‘स्क्रू ढीला’ का टीजर हुआ आउट , पुष्पा की श्रीवल्ली अब टाइगर को बनाएगी अपना दीवाना….
गीता कुमारी
चंडीगढ़
Screw Dheela Teaser: करण जौहर और टाइगर श्रॉफ दोनों ने ही अपने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फ़िल्म ‘स्क्रू ढीला’ का टीजर शेयर किया हैं। टीजर में टाइगर फूल एक्शन के मुड में नजर आ रहे है जहां टाइगर का दमदार एक्शन देखने को मिल रहा है।
Screw Dheela Teaser: टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फ़िल्म ‘स्क्रू ढीला’ का टीजर आउट हो गया है , जिसे करण जौहर और टाइगर श्रॉफ ने अपने – अपने सोशल मिडिया अकाउंट पर शेयर किया है। टीजर पुरे तीन मिनट का है। टीजर में टाइगर का धांसू एक्शन देखने को मिल रहा है , जहां टाइगर पंच और गन से दुश्मनो को धूल चटाते दिख रहे है। तीन मिनट के टीजर में टाइगर एक भोले भाले PT टीचर से एक खतरनाक फाइटर बनते हुए दिखाई दे रहे हैं।
View this post on Instagram
टाइगर के अपॉजिट हो सकती हैं रश्मिका मंदाना ?
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ रश्मिका मंदाना भी होंगी। हालांकि टीजर में ऐसा देखने को तो नहीं मिला है। टीजर में एक लड़की को अँधेरे में दिखया है जो टाइगर को एक भोले भाले PT टीजर से खतरनाक बना देता है। ये कौन है इसका खुलाशा नहीं हुआ है.
करन और टाइगर ने लिखी ये बातें
टीजर को शेयर करते हुए करण जौहर ने लिखा, “मनोरंजन का सॉलिड पंच आ रहा है , स्क्रू ढील में टाइगर श्रॉफ को लाकर में सुपर एक्साइटेड हो रहा हूं।
वहीं टाइगर ने इस अनाउंसमेंट टीजर को शेयर करते हुए लिखा, “पंचेस हैं टाइट. पर इसका स्क्रू ढीला है। आपके लिए लेकर आए एक्शन से भरपूर फिल्म। धर्मा प्रोडक्शन ने भी फिल्म का टीजर शेयर करते हुए लिखा, “आपके रास्ते में एक्शन पैक्ड एंटरटेनमेंट आ रहा है। ”आपको बता दे की इस फ़िल्म को शशांक खेतान ने डायरेक्ट किया है.