The Summer News
×
Friday, 17 May 2024

152 करोड़ रुपए की लागत से 18 महीने में सड़क बनकर तैयार होगी

मलोट, 11 जून : मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की एक बड़ी पहल के तहत 12 जून को मलोट-श्री मुक्तसर साहिब सड़क को चौड़ा करने  और नवीनीकरण  का शिलान्यास किया जा रहा है। यह जानकारी कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने दी है। यह श्री मुक्तसर साहिब जिले की मुख्य सड़क थी और पिछले कई सालों से इस सड़क की हालत बहुत खराब थी और न केवल श्री मुक्तसर साहिब जिले के लोग बल्कि इस सड़क से जाने वाले अन्य लोग भी सड़क नहीं बनने से परेशान थे। लेकिन अब पंजाब सरकार इस सड़क की बाधाओं को एक-एक कर दूर कर इस परियोजना के शुरू होने से शुभ दिन लेकर आई है।


कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि यह राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 354 का हिस्सा होगा और इसकी कुल लागत 152.58 करोड़ रुपये होगी. इसकी कुल लंबाई 27.660 किमी होगी और ग्रामीण क्षेत्रों में इसकी चौड़ाई 10 मीटर और निर्मित क्षेत्रों में 12 मीटर होगी। निर्माण हेतु कार्य का आवंटन कर दिया गया है तथा निर्माण हेतु आवश्यक सामग्री की व्यवस्था भी कर ली गई है।


कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि जिले के लोग और खासकर मलोट क्षेत्र के लोग लंबे समय से इस सड़क के काम शुरू होने का इंतजार कर रहे थे और अब वह दिन आ गया है जब 12 जून 2023 को सुबह 11 बजे पीडब्ल्यूडी कार्यालय मलोट  में आयोजित होने वाले एक समारोह के दौरान इसका काम शुरू किया जाएगा। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों को इस शुभ अवसर पर पधारने का हार्दिक निमंत्रण भी दिया है।


 

 

Story You May Like