The Summer News
×
Tuesday, 21 May 2024

प्याज़ की बोरिया के नीचे छिपा कर श्रीनगर ले जा रहे गौ मां/स के केंटर को गौ रक्षा दल ने किया क़ाबू

- पुलिस ने चार आरोपियों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर कैंटर चालक और कंडक्टर को किया ग्रिफ़्तार


लुधियाना,10 जनवरी(दलजीत विक्की,भरत शर्मा )नोएडा से श्री नगर जा रहे गौ मांस से भरे एक कैंटर ट्रक को गौ रक्षा दल ने मध्य रात्रि को उस समय पकड़ा जब थाना मोती नगर के अन्तर्गत आते शेरपुर पुल के पास उक्त ट्रक गुजर रहा था।इस दौरान ट्रक में गौ मांस को छुपाने के लिए उसके बंद डिब्बों में पैक करने के बाद प्याज की बोरिया से ढका हुआ था,ताकि किसी को इस बात का संदेह ना हो।वही थाना मोती नगर की पुलिस ने इस मामले में कैंटर चालक और उसके साथी क्लीनर को क़ाबू कर मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है और ट्रक में मिले मांस का सैंपल ले उसे जाँच के लिए एसएफ़एल लैब में भेजा गया है 


        मामले की जानकारी देते गौ रक्षा दल के राष्ट्रीय प्रधान सतीश कुमार व पंजाब प्रधान निक्सन कुमार ने बताया कि उनकी अगवाई में राजपुरा,नालागढ़,खन्ना और लुधियाना इकाई की टीमो द्वारा गुप्त सूचना की आधार पर मंगलवार वि बुधवार की मध्यरात्रि के समय शेरपुर चौक में गौ मांस से भरा एक ट्रक पकड़ा गया है। इस ट्रक में ऊपर प्याज भरे हुए थे और नीचे गौ मास रखा हुआ था। यह ट्रक दिल्ली से जम्मू कश्मीर की तरफ जा रहा था 


            प्रधान सतीश कुमार शर्मा व निक्सन कुमार ने बताया कि कि उन्हें सूचना मिली थी कि गौ मांस से भरा ट्रक दिल्ली से जम्मू की तरफ जा रहा है इस कारण उनकी टीम ने पूरे पंजाब में जगह-जगह नाके लगाए हुए थे।इसके तहत एक नाका लुधियाना के शेरपुर चौक में लगाया गया था जब गौ मांस से भरा ट्रक शेरपुर चौक पहुंचा तो गौ रक्षा दल की टीम ने उसको रोक लिया जांच किया तो उसमें 428 डिब्बे पकड़े है जिसमे 8560 किलो मांस पुलिस ने बरामद किया है जो की प्याज से भरी बोरियों के नीचे छुपाई गई थी।ट्रक के चालक और कंडक्टर को गो रक्षा दल की टीम ने पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय हिंदू संगठन के कई नेता व निहंग जत्थेबंदी कई नेता थाने पहुँच गये और सरकार के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी की।


   आज इस मौक़े पर सतीश कुमार शर्मा राष्ट्रीय प्रधान गौ रक्षा दल,पंजाब अध्यक्ष निक्सन कुमार,हिमाचल अध्यक्ष डीडी राणा,खन्ना से राजन दत्त,रविंद्र कुमार रवि,जितेंद्र नारंग,करण वर्मा,कमल कपूर,बेअंत काकू, रिंकू गर्ग,भारत कुमार,प्रभु दत्त,साजन निहंग जत्थेबंदियों से रमनदीप सिंह मंगू,अमरजीत सिंह,जत्थेदार कुलदीप सिंह जत्थेदार,भाजपा नेता जतिन्दर गोरयन,अंकुर वर्मा, तीर्थ तनेजा,राजवीर सिंह राज व अन्य कई मौजूद थे।


क्या कहते है थाना मोती नगर के एसएचओ सतवन्त सिंह 


इस संबंध म थाना मोती नगर के एसएचओ सतवन्त सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया कि रोपड़ निवासी गो रक्षा दल पंजाब के चेयरमैन निक्सन कुमार के बयान के आधार पर गौ मांस को नोएडा से लोड करवाने वाले आरोपी टिंगपूरा श्रीनगर निवासी आसित ख़ान व इसको भेजने वाले मलेरकोटला रोड खन्ना निवासी मुरादू गुज्ज़र सहित श्रीनगर निवासी कैंटर चालक मुहम्मद याकूब और कंडक्टर शौक़त अहमद के ख़िलाफ़ द पंजाब प्रोहिबिशन ऑफ़ काऊ स्लॉटर एक्ट


1955,धार्मिक भावनाओं को आहत व किसी जानवर की हत्या व अपाहिज करने का मामला दर्ज किया गया है पुलिस ने इस संबंध में कैंटर चालक मुहम्मद याकूब और कंडक्टर शौक़त अहमद को मामले में ग्रिफ़्तार किया है और मांस को को जाँच करने के लिये एफ़एसएल लैब में भेजा जायेगा।

Story You May Like