The Summer News
×
Saturday, 11 May 2024

गरीब कार्ड धारकों को राशन नहीं मिलने से लोगों में रोष

लुधियाना गरीब कार्ड धारकों को राशन नहीं मिलने से लोगों में रोष है। गयासपुरा अंबेडकरनगर में कार्ड धारको ने एकजुट होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया और कार्ड दिखाते हुए राशन की मांग की। विरोध जताने वालों ने अमरजीत कौर, ममता रानी, खुशी देवी, सर्वजीत कौर, मनजीत कौर, उषा देवी, पूजा देवी आदि ने कहा कि 3 महीने पहले तक राशन मिल रहा था इस बार जब 2 महीने से राशन लेने डिपो में गया तो दीपू धारक का कहना है कि उनका राशन कार्ड काट दिया गया है अब उन्हें राशन नहीं मिलेगा। गरीब परिवार को राशन नहीं मिलने के बारे में दीपू होल्डर से बात करने पर उन्होंने कहा कि जिन कार्ड धारको का राशन नहीं आ रहा है उन कार्ड धारकों को राशन नहीं मिलेगा।


उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से जिन कार्ड धारकों का कार्ड निरस्त कर दिया है वह राशन लेने लायक नहीं है। जिसके कारण उन्हें राशन अब नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि जो गरीबी रेखा के अधीन नहीं आते हैं उनके कार्ड का सर्वे हुआ था और गरीबी रेखा में नहीं पाने के कारण उनका कार्ड निरस्त कर दिया गया है। गरीब परिवार को राशन नहीं मिलने के बारे में जिला फूड सप्लाई अधिकारी से शिफाली चोपड़ा से बात करने पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से कार्ड का सर्वे करवाया गया था जिसमें करीब 10% कार्ड गरीबी रेखा से ऊपर पाए गए इसलिए इन कार्ड धारकों का कार्ड निरस्त कर दिया गया है और राशन नहीं मिलेगा। जैसे बताया जाता है कि 100000 कार्ड में 10,000 कार्ड गरीब निरस्त कर दिया गया है जिससे यह थोड़ी बहुत परेशानी हो रही है लेकिन जो गरीबी रेखा से बाहर आ चुके हैं उन्हें अब राशन नहीं मिलेगा।


Story You May Like