The Summer News
×
Tuesday, 30 April 2024

OLA S2 Pro के नए लुक और जबरदस्त Features को जल्द किया जाएगा लॉन्च, देखें शानदार कीमत

आजकल मार्केट में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की डिमांड बढ़ती जा रही है। मार्केट में कई तरह के फीचर्स लॉन्च हो रहे हैं। खास बात यह है कि Ola अपने एक नए लॉन्चिंग को लेकर चर्चा में है। इससे पहले इसने Ola S1, OLA S1 Pro, Ola S1 Air aur Ola S1X अलग-अलग स्कूटर्स मार्केट में उतारे हैं। जो कि युवाओं को काफी बेहतरीन लगे। मीडिया सूत्रों के अनुसार अब Ola मार्केट में नए लुक और जबरदस्त फीचर्स से लैस स्कूटर को जल्द लॉन्च कर रहा है। जिसे देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। बताया जा रहा है कि ओला के स्कूटर्स के प्रति ग्राहकों का क्रेज बढ़ता जा रहा है। काफी लोग इसे खरीद भी रहे हैं। हालांकि ये सारे स्कूटर्स अलग-अलग Price में है। हाल ही में Ola Scooter के टॉप वेरिएंट Ola S1 का अपग्रेडेड वर्जन Ola S2 लॉन्च किया जाएगा। हालांकि अभी इसे लेकर कोई भी कंफर्म  ऑफिशियल नोटिस जारी नहीं किया। 


15


जानें Ola S2 Pro की रेंज और ब्रेकिंग सिस्टम   


सूत्रों के मुताबिक Ola S2 Pro एक इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज है। इसकी रेंज 125 किलोमीटर में Able है। हालांकि यह इको मोड पर 150 किलोमीटर की रेंज देता है। खास फीचर्स यह है कि इसके फ्रंट और रियर दोनों ही टायरों में डिस्क ब्रेक का काम हुआ है।


बैटरी और मोटर पावर जबरदस्त


इसके स्कूटर को अलग Technique से तैयार किया जा रहा है। नए S2 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4400 वाट का मोटर पावर दिया जा रहा है। जो कि लोगों को काफी पसंद भी आएगा। एक और बात इस स्कूटर को फुल चार्ज होने में 4-5 घंटे लगते हैं। अगर आप चाहे तो इसे फास्ट चार्जिंग की सहायता से 2 घंटे में भी चार्ज कर सकते हैं। इसके फीचर्स काफी अच्छे हैं।


क्या हो सकती है Ola S2 Pro की कीमत


बता दें कि इस स्कूटर की कीमत को लेकर मार्केट में अभी कोई भी ऑफिशियल सूचना जारी नहीं की गई। लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.6 लाख रुपए हो सकती है। जल्द ही इसे मार्केट में उतारा जाएगा।

Story You May Like