The Summer News
×
Wednesday, 15 May 2024

हनुमान जी के जन्मोत्सव पर हनुमान जी के जयकारों से गूंजा जमालपुर,

लुधियाना,29 अप्रैल (दलजीत विक्की): श्री हनुमान सुंदरकांड समिति (रजि.) जमालपुर द्वारा 20वाँ श्री हनुमान जन्मोत्सव संकीर्तन कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से जमालपुर कालोनी में एफ़सीआई गोदाम के सामने कराया गया।कार्यक्रम की जानकारी समिति के प्रधान मुरारी लाल दाधीच,जनरल सैक्टरी शांति प्रकाश सोनी,कैशियर प्रशांत मिश्रा ने बताया कि संकीर्तन कार्यक्रम में सर्वप्रथम पंडित भगीरथ शर्मा व जतिंदर पाठक द्वारा मंत्रोच्चारन कर गणेश पूजा व नौ ग्रह पूजा कर आरम्भ किया गया।इस दौरान मशहूर उद्योगपति गोपाल गर्ग ने सभी समिति सदस्यों की उपस्थिति में यजमान के तौर परिवार सहित पूजा करवाई।और राज गुप्ता द्वारा श्री बाला जी की पवित्र ज्योति प्रचंड की।



वही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर हल्का पूर्वी से विधायक दलजीत ग्रेवाल भोला,अकाली दल से लुधियाना लोकसभा उम्मीदवार रणजीत ढिल्लों,आप के उम्मीदवार विधायक राकेश प्रराशर पप्पी के पुत्र विकास प्रराशर,जसकरन ढिल्लों,सविंदर पाल सिंह रितु,गुरशरण दीप सिंह,शिव सेना नेता कृष्ण शर्मा विशेष तौर पहुँचे,आये हुए अतिथियों को समूह समिति सदस्यों ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।



कार्यक्रम में विशेष तौर पर पहुँचे टीवी कलाकार सालासर धाम राजस्थान से पहुँचे भजन गायक भाग्य शर्मा दिल्ली से आई प्रसिद्ध भजन गायिका अंजना आर्या द्वारा श्री हनुमान जी के सुंदर भजन “कीर्तन की है रात बाबा आज तहनो आना है ,”दुनिया में देव हज़ारो है बजरंगबली का क्या कहना,”प् मैं नच्चना बाला जी तेरे नाल आज मैनू नच्च लैन दे,”लाल लंगोटों हाथ में सोटो तेरी जय हो पवन कुमार भजन गा कर पंडाल में बैठे श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर नाचने पर मजबूर कर दिया।वही अंत में समिति के सदस्यों द्वारा आरती पूजा के बाद श्री हनुमान जी 56 भोग प्रसाद का भोग लगा श्रद्धालुओं में बाँटा गया।वही कार्यक्रम में जोड़ा घर की सेवा जय शिव शक्ति क्लब के प्रधान अजय कुमार व लंगर की सेवा जय माँ अम्बे शक्ति क्लब के पवन कुमार और उनके सदस्यों द्वारा की गई।



आज इस मौक़े पर राज गुप्ता,युधिष्ठिर मिश्रा,पूरणमल रूथला,भवर लाल पुरोहित,प्रदीप मित्तल,मुरारी लाल दधीच,राम जी लाल दधीचि,शांति प्रकाश सोनी,मनोज व्यास,प्रशांत मिश्रा,मोहन मित्तल,प्रदीप राठी,विष्णु मिश्रा,डॉ अखिलेश कुमार,नरेश कुमार,के एस मनोहरन,काहनू राम जी लाल,भवानी शंकर, विकास मार्शी,विकास पुरोहित,जुगल किशोरमित्तल(बबलू),बीपी शर्मा,शुभकर्ण स्वामी,संदीप मिश्रा, इंद्रदीप सिंह मिंकु,अमनदीप सिंह सैमी,गोल्डी बत्रा,सुशील कुमार शैंटी,शिव कुमार वालिया,अंकित दधीच,रमेश कुमार पिंका,मिंटू सोनी,अमित दधीच,निशांत सोनी,सुभाष कुमार,घनश्याम शर्मा,योगेन्द्र शर्मा,महेश शर्मा,
संतोष व्यास,आर्यन व्यास,सुरेश कुमार सहित भारी संख्या में श्रद्धालु गणों ने मौजूद होकर हनुमान जी के दरबार में हाजरी लगवाई।

Story You May Like