The Summer News
×
Sunday, 28 April 2024

श्री हनुमान सुंदरकांड समिति जमालपुर ने मनाया होलिका दहन उत्सव

लुधियाना,26 मार्च(दलजीत विक्की)- होलिका दहन उत्सव श्री हनुमान सुंदरकांड समिति जमालपुर की तरफ से सोमवार की रात्रि को जमालपुर की एच.ई. कालोनी स्थित पार्क में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।होलिका दहन कार्यक्रम में सर्व प्रथम पंडित रमेश दधिच द्वारा मंत्रोच्चारण कर नौ ग्रह पूजन व गणेश पूजन किया गया।पूजा में यजमान के तौर पर संतोष व्यास,युधिष्ठिर मिश्रा व जुगल किशोर मित्तल द्वारा सर्व प्रथम परिवार सहित पूजा की।



समिति के प्रधान मुरारी लाल दधिच,प्रशांत मिश्रा,शांति प्रकाश सोनी ने बताया कि इस कार्यक्रम में होलिका दहन के लिये एक कुंड लकड़ियों व गोबर से बनी उप्पलों से तैयार करवाया जाता है।वहीं कुंड में होलिका के साथ भक्त प्रह्लाद की मूर्ति को स्थापित किया गया।ज्योंही कुंड को अग्नि दी गई।उसके बाद राजस्थानी परंपरा के मुताबिक तुरंत भक्त प्रह्लाद की मूर्ति को अग्नि के बाहर निकाल लिया गया।पूजा के उपरांत उपस्थित सभी समिति पदाधिकारियों व अन्य ने श्री श्याम ढप जमालपुर की आई हुई मंडली के साथ ढप बजा कर राजेस्थानी गीतों पर साहित्य से परिपूर्ण परम्परागत नृत्य किया।



आज इस कार्यक्रम में मनोज व्यास,प्रदीप मित्तल, हनुमान प्रसाद,विष्णु मिश्रा,डॉअखिलेश,विक्रांत मिश्रा, अमित दधिच,अंकित दधिच,प्रशांत मिश्रा,सोनी,पंकज शर्मा,विमल कुमार,महेश शर्मा,राम शर्मा, कैसी शर्मा, पार्थ मिश्रा,सुरेश व्यास नारायणपारिक,विनीत शर्मा, महेश शर्मा,अक्षत मिश्रा, कमल शर्मा,राम गोपाल वर्मा,सुरेश परिहार,अरुण कुमार शर्मा सहित अन्य सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

Story You May Like