The Summer News
×
Sunday, 28 April 2024

श्री विश्वनाथ मंदिर में हर्षौल्लास के साथ फूलों की वर्षा कर मनाई होली

लुधियाना,26 मार्च (दलजीत विक्की) जमालपुर कॉलोनी विश्वनाथ मंदिर लुधियाना में बृंदावन की तर्ज में फूलों की वर्षा कर होली धूम-धाम से मनाई गई। इस अवसर पर मंदिर में ठाकुरजी का विशेष शृंगार किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में विश्वनाथ मंदिर स्त्री सभा महिला संकीर्तन मंडली ने “श्याम पिया मोरी रंग दे चुनरिया,” होली आई रे.जैसे भजन गा मंदिर परिसर में उपस्थित सभी को भावविभोर कर नाचने पर मजबूर कर दिया।



इस दौरान मंदिर के वरिष्ठ पंडित आचार्य विष्णु उपाध्याय ने अपने वक्तव्य के माध्यम से होली खेलने की सच्ची रीति समझाते हुए बताया कि हमें हमारे जीवन में भगवान एवं संत का रंग लगे वही सच्ची होली है और इसी में होली कि सार्थकता है।आज के इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ प्रधान पुरुषोत्तम मित्तल, डी न जोशी,अमित कनोजिआ,डाक्टर प्रदीप अग्रवाल ,राकेश शर्मा उपस्थित रहे अंत में संतों एवं हरिभक्तों ने एक दूसरे पर पुष्प वर्षा कर होली के पावन त्योहार को मनाया।

Story You May Like