The Summer News
×
Tuesday, 14 May 2024

रातो रात बन गई सड़क 1 सप्ताह में डूब गया निगम का फंड

संदीप सूद


लुधियाना : महानगर लुधियाना में सड़कों की हालत दयनीय है। सड़के जर्जर इसलिए होती है कि सड़क बनाने में नगर निगम की ओर से लापरवाही बरती जा रही है। इसी तरह जल्दी बाजी में लिंक रोड ट्रांसपोर्ट नगर से एस सी ओ लेन सड़क नगर निगम की टीम ने रातों-रात बनवा दी। 24 जुलाई को बनाई गई है सड़क थोड़ी सी बरसात में ही बह गई और फिर सड़क पर चलना लोगों को दुश्वार हो गया है। स्थानीय निवासी संदीप कुमार जतिंदर शर्मा कुलवंत राणा आदि ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर चौक से s.c.o. लेन वाली सड़क बनाई गई है उसमें ना तो कोई वर्ड का इस्तेमाल हुआ है ना ही मीट रियल सही डाला गया जिससे सड़क 1 सप्ताह के अंदर ही पानी में बह गया है और इस तरह देखा जाए तो लुधियाना नगर निगम की कार्रवाई इतनी लापरवाही से हो रही है कि आने वाले समय में जर्जर सड़कों पर लोग चलना मजबूर हो जाता है। संदीप कुमार बताते हैं कि नगर निगम की ओर से लाखों रुपया खर्च कर इस सड़क को बनाया गया और 1 अगस्त रविवार को इस सड़क पर पानी फिर गया इस सड़क पर बारिश का पानी इतना जमा हो चुका है कि पैदल तो दूर लोग गाड़ी में भी सवार होकर नहीं चल सकते हैं। महानगर में जर्जर सड़कों के साथ सीवरेज प्रणाली इतनी खस्ता है कि यहां की व्यवस्था चरमरा कर रह गया है। संदीप ने स्थानीय काउंसलर से मांग किया कि एसएससी लैंड वाली सड़क जिस ठेकेदार ने बनवाया है उस से विचार-विमर्श कर जांच हो कि आखिर सड़क बनाने में इतनी लापरवाही क्यों बरती गई है। इस संबंध में एरिया काउंसलर पति राजा घायल से बात करने पर उन्होंने कहा कि उनके एरिया में कई सड़कों को बनाने का काम चल रहा है जो सड़क बन गई और टूट गई है उसके बारे में अभी उन्हें मालूम नहीं है वह मौके का मुआयना कर जांच करवाएंगे और संबंधित ठेकेदार पर कार्रवाई होगी।


Story You May Like