मंत्री जी बजट में हल्का साहनेवाल की टूटी सड़कों के पैचवर्क के लिए फंड पास करवा लें - बलियावाल
टोयोटा की अर्बन क्रूजर टैसर एसयूवी लुधियाना के आई जे एम टोयोटा में हुई लांच
लुधियाना : अंतरराष्ट्रीय स्तर की कार निमार्ता कंपनी टोयोटा ने अपनी नई कार अर्बन क्रूजर टैसर
एसयूवी को पूरे भारत के साथ-साथ लुधियाना में भी लॉन्च किया। शनीवार को लुधियाना मुल्लांपुर स्थित आई जे एम टोयोटा में अर्बन क्रूजर टैसर एसयूवी को लॉन्च किया गया। इस अवसर पर
मुख्य मेहमान रिटायर्ड कर्नल साधु सिंह, आई जे एम टोयोटा के सीईओ एन.के.प्रधान, ग्रुप जनरल मैनेजर सुनील खन्ना और सीनियर सेल्स मैनेजर रविन्दर सिंह मौजूद थे। कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.73 लाख रखी गई है। आई जे एम टोयोटा के सीईओ एन के परधान ने बताया कि लोग काफी समय से इस कार की प्रतीक्षा कर रहे थे।
और खासकर पंजाब के लिए यह कार बेहद उपयुक्त है। एक्सटीरियर डिजाइन की बात करें तो इसमें हनी कॉम्ब पैटर्न के साथ एक नया डिजाइन वाला फ्रंट ग्रिल, एक रिप्रोफाइल फ्रंट बम्पर, नए एलईडी डीआरएलस अपडेटेड लाईटग्राफिस्स साथ एलईडी टेल लैम्प और नए 16-इंच डायमंड कट अलाय व्हील का एक सैट शामिल है। इसमें दमदार व बेहतरीन माइलेज देने वाले 2 इंजन आप्शन हैं जिसमें 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन व 1.2 लीटर के सीरीज पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया गया है (यह गाड़ी मैन्युअल व ऑटोमैटिक दोनों ऑप्शन में आती है। यह नई कार 5 कलर में उपलब्ध है। इसके इंटीरियर को बात करें तो इसमें अट्रैक्टिव लुकिंग ब्राउन और ब्लैक अपहोल्स्ट्री भी दिए गए हैं।नई टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर में एसयूवी ऐपल कारप्ले और एंड्रॉईड ऑटो के साथ एक बड़ी 9-इंच इनफोटेनमेंट यूनिट एक वायरलेस चार्जिंग पैड, एचयूडी, एक 360 डिग्री कैमरा और आटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स से इक्विपड है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल या 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन ग्राहकों को मिलेगा। ग्राहक आज ही आई जे एम टोयोटा पहुंचकर गाड़ी देख सकते हैं व टैस्ट ड्राइव भी ले सकते हैं।