The Summer News
×
Sunday, 07 July 2024

जनरेटर की अगरबत्ती से पूजा कर भाजपा नेता ने पंजाब सरकार व फ़ोकल पॉइंट पॉवर काम के ख़िलाफ़ किया प्रदर्शन

-जमालपुर कॉलोनी में 13-13 घंटे बिजली गुल रहने से लोग हुए त्रस्त


-ट्यूबल न चलने की वजह से लोग नहाने,धोने व पीने वाले पानी को भी तरसे


- समस्या आने पर विभाग के अधिकारी नहीं उठाते फ़ोन,सरकारी फ़ोन 1912 भी कई घंटों तक रहता है व्यस्त


लुधियाना, 3 जुलाई(दलजीत विक्की) पिछले कई दिनों से जमालपुर कॉलोनी में भीषण गर्मी में 13-13 घंटे बिजली गुल रहने से त्रस्त व अघोषित कटो से परेशान एचई कालोनी,एचएम कालोनी,एचएल कॉलोनी,राजीव गांधी कॉलोनी इलाके के निवासियों ने भाजपा नेता जतिन्दर गोरयन की अगवाई में फोकल प्वाइंट पॉवर काम कार्यालय के बाहर बड़े ही नाटकीय और अनूठे रूप से जनरेटर को ले जाकर पंजाब सरकार और पॉवर काम के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया।इस दौरान प्रदर्शनकारी जनरेटर को एक्सियन कार्यालय के बाहर ले गये और पंजाब सरकार और पॉवर कॉम विभाग के ख़िलाफ़ एक ही सहारा जनरेटर हमारा का हाथों में स्लोगन उठाये जमकर नारेबाज़ी कर जनरेटर की अगरबत्ती से पूजा की।



रोष प्रदर्शन कर रहे भाजपा एससी मोर्चा के पूर्व ज़िला प्रधान जतिन्दर का कहना था कि अब जनरेटर ही एकमात्र साधन रह गया है क्योंकि बिजली तो आती ही नहीं है वही बिजली ख़राब होने पर 13-13 घंटे इलाक़े में सप्लाई बंद रहती है और दिन में लग रहे कई-कई घंटों के अघोषित कटो से लोगो का जीना दुशवार हुआ पड़ा है गोरयन ने पंजाब सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अब किसी के बिजली मीटर 300 यूनिट के पार नहीं जायेगा सबको फ्री बिजली मिलेगी क्योंकि आए दिन इलाक़े में बिजली जो गुल रहती है। बिजली सप्लाई पूर्ण रूप से नहीं होने की वजह इलाक़े के ट्यूबल न चलने की वजह से लोग नहाने धोने व पीने वाले पानी को भी तरस गये है।



वही गोरयन ने विभाग के कर्मचारियों पर भी लोगो की समस्याओं को गौर ना करने के गंभीर आरोप लगाये है उन्होंने कहा लोगो द्वारा सरकारी फ़ोन पर बार बार फ़ोन करने पर कोई फ़ोन नहीं उठाता। जब वे विभाग के कार्यालय में अधिकारियों के पास अपनी शिकायत लेकर जाते है तो वहाँ उपस्थित जेइ, एसडीओ उनकी सुनवाई नहीं करते।और लोगो को मीठी गोली दे ये कह कर भेज देते है आप चलो हम आते है।
इस पर फोकल प्वाइंट के एक्सियन अमरिंदर सिंह संधु ने प्रदर्शनकारियों से मिल उनकी समस्याओं को ध्यान से सुना और कहा कि एचएम फ़ीडर में जो बड़ी तकनीकी खामी थी उसे दूर कर दिया गया है उन्होंने विभाग के कर्मचारियों के फ़ोन उठाने पर कहा कि कई बार अधिकारी फ़ील्ड में बिजली की समस्या को दुरुस्त कर रहे होते है जिस कारण वे फ़ोन नहीं उठा पाते, उन्होंने कहा की और भविष्य में इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो।

Story You May Like