The Summer News
×
Tuesday, 21 May 2024

लुधियाना से “लापता” सांसद रहे हैं बिट्‌टू, जन समस्याओं को किया अनदेखा : राजा वडिंग

लुधियाना, 3 मई (दलजीत विक्की) पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और लुधियाना संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी अमरेंद्र सिंह राजा वडिंग ने दलबदलू उम्मीदवार रवनीत बिट्‌टू पर तंज कसते हुए उन्हें “लापता सांसद” करार दिया, जोकि न तो जनता को दिखाई देते हैं और न ही जनसमस्याएं सुनते हैं। उन्होंन कहा कि भाजपा के दलबदलू उम्मीदवार रवनीत ने हमेशा पार्टी विरोधी काम किया। न तो कभी जन समस्याओं को तवज्जो दी और न ही लुधियाना की जन समस्याओं को सुलझाने के लिए कोई रोडमैप तैयार किया।


उन्होंने लुधियाना की जनता को आश्वस्त किया कि वे हमेशा 24 घंटे उनके बीच में रहेंगे और संसदीय क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ सुलझाएंगे। उन्होंने कहा कि वे पंजाबी है, इसलिए उन्हें लुधियाना की जनता अपना मानती है। वे भारतीय होने के नाते कहीं भी चुनाव लड़ सकते हैं। फिर भी मैं अपने ‘मित्र’ बिट्‌टू को चुनौती देता हूं कि वे ऐसे 15 लोगों की सूची बनाकर उन्हें टेलीफोन करें, जो पिछले 15 सालों से उनका सही पता जानते हों।


उन्होंने रवनीत बिट्‌टू के बाहरी होने के आरोप का जवाब देते हुए कहा, जब वह 2009 में श्री आनंदपुर साहिब से चुनाव लड़ सकते हैं और उनके “नए नेता" प्रधानमंत्री मोदी गुजरात छोड़कर वाराणसी से चुनाव लड़ सकते हैं तो वडिंग लुधियाना से चुनाव क्यों नहीं लड़ सकते है।

Story You May Like