The Summer News
×
Saturday, 11 May 2024

फिरोजपुर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में बजुर्ग महिला के साथ हुई 72 लाख की ठगी, मामला दर्ज

फ़िरोज़पुर, 8 दिसंबर (परमजीत सिखाना) : आजकल ठग अलग-अलग तरीकों से लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं। फिरोजपुर में एक ऐसा मामला सामने आया जिला फिरोजपुर शहर के हाउसिंग बोर्ड में 76 वर्षीय बुजुर्ग महिला अमृती देवी के साथ 72 लाख के ऊपर ठगी का मामला सामने आया है। जिसमे पीड़ित महिला अमृती देवी ने बताया की व्ह ड्वेलेपमेंट पद से रिटायर हुई थी। उसने पेंशन सेव के लिए अकॉउंट पोस्ट ऑफिस में था औऱ वहा के एक एजंट ने उसका नया अकॉउंट ओपन कराने की बात कही और उसके बाद उसने व्ह घर आने लगा और मुझे कहने लगा की माता जी मैं पैसे जमा करवा दिया करूंगा।


हर महीने जिससे व्ह मेरी अकाउंट की कापी लेकर जाता और मुझे कापी देता करीब 32 अकॉउंट थे और जब मैं एक दिन डाक घर जा कर एक कापी दी तो वहा से पता लगा की यह फेक अकाउंट है। मेरे पास 32 अकाउंट है। जिससे 14 कापियां उसके पास है और 18 कापियां मेरे पास मेरी सारी उम्र की जमा पूंजी थी। पीडत महिला ने बताया कि इस ठग्गी को लेकर उसने पुलिस को सूचित कर दिया है। जिससे पुलिस ने मामला दर्ज किया है व्ही पीड़ित महिला ने कहा की ठग के ऊपर पहले भी 307 का मुकदमा दर्ज है


दूसरी तरफ जब इस पूरे मामले को लेकर जब डीएसपी डी फतह सिंह बराड़ के साथ जब बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि उनके पास एक ठग्गी का मामला सामने आया है और पीड़ित अमृति देवी के बयानों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही हैं।डी एस पी ने कहा 40 लाख की ठगी का मामला दर्ज किया गया है और मामले की आगे जांच की जा रही है।

Story You May Like