The Summer News
×
Tuesday, 30 April 2024

भारत में मंकीपॉक्स से हुई पहली मौत, UAE से लौटा था केरल का 22 वर्षीय युवक

त्रिशूर,2 अगस्त (शाहिद खान): कोरोना वायरस के बाद अब मंकीपॉक्स के मामले भारतीयों की चिंता बढ़ाने वाले हैं। मिली जानकारी के मुताबिक भारत में अब तक लगभग 8 मामले मंकीपॉक्स के सामने आ चुके हैं। साथ ही भारत में मंकीपॉक्स से मृत्यु का पहला मामला ही सामने आ चुका है। केरल के त्रिशूल के रहने वाले 22 साल के व्यक्ति की मौत मंकीपॉक्स के कारण हो गई है। मृतक 22 साला युवक संयुक्त अरब इमारत की यात्रा कर भारत लौटा था। जानकारी के मुताबिक इस व्यक्ति में मंकीपॉक्स के लक्षण देखे गए थे। तथा मृत्यु के बाद जब सैंपल की जांच कराई गई तो वह पॉजिटिव आया। इसके बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।


मृतक युवक 22 जुलाई को भारत पहुंचा था तथा उसे 27 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। वहीं केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि इस बात की जांच की जाएगी कि 21 जुलाई को यूएई से लौटने के बाद व्यक्ति इतनी देरी से अस्पताल में भर्ती क्यों हुआ।


स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि मृतक व्यक्ति के संपर्क में आने वाले 20 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है।वहीं राजधानी दिल्ली में भी मंकीपॉक्स के अब तक लगभग 3 मामले सामने आ चुके हैं। तथा पहला मरीज लगभग 25 दिनों तक रहने के बाद ठीक होकर वापस घर जा चुका है।


बता दें कि मंकीपॉक्स चेचक की तरह दिखने वाला एक दुर्लभ वायरस संक्रमण है। यह वायरस सबसे पहले 1958 में एक बंदर के अंदर पाया गया था तथा वहीं से यह इंसानों में प्रवेश कर गया । तथा आज इसने करोना वायरस की तरह भयानक रूप अपनाकर पूरी दुनिया को डराया हुआ है।


Story You May Like