The Summer News
×
Thursday, 16 May 2024

विजीलैंस ब्यूरो की तरफ से अमरूद के पौधों के मुआवज़े सम्बन्धित घप* लो में एक ओर मुलजिम किया का. बू

चंडीगढ़ :  पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने सूबो में भृष्टा* चार विरुद्ध जारी अपनी मुहिम दौरान एस. ए. एस. नगर ( मोहाली) सुसत के गाँव बाकरपुर में नाजायज तरीको साथ अमरूद के पौधों की मुआवज़ा राशि में घप$ लो के मामलो में एक ओर मुलजिम को गिर> फ़्तार किया है।


इस सम्बन्धित जानकारी देते स्टेट विजीलैंस ब्यूरो के अधिकारत वक्ता ने बताया कि गिर% फ़्तार व्यक्ति की पहचान एडवोकेट रोहत शर्मा के तौर पर हुई है, जो कि फरवरी 2020 में सेवामुक्त हुए पी. सी. एस. अधिकारी शिव कुमार का पुत्र है जो साल 2015- 16 दौरान एल. ए. सी., गमाडा के तौर पर तैनात रहे हैं।
वक्ता ने आगे बताया कि मुलजिम रोहत की पत्नी भारतीय ने गाँव बाकरपुर में 4 कनाल ज़मीन पर अमरूद की खेती के बदले में करीब 80 लाख रुपए का मुआवज़ा लिया है जो कि पूरी तरह गलत है। उन्हों ने यह ज़मीन साल 2017 में खऱीदी था।विजीलैंस ब्यूरो ने उसे ड्यूटी मैजिस्ट्रेट, मोहाली के सामने पेश किया और अदालत ने उसे चार दिन के पुलिस हिरासत में भेज दिया है। बताने योग्य है कि इस बहु- करोड़पति घपलो में विजीलैंस ने अब तक कुल 16 मुलजिमों को गिरफ़्+ तार कर लिया है और मामलो की जांच जारी है।

Story You May Like