The Summer News
×
Saturday, 11 May 2024

न+ शा तस्करों पर सोलन पुलिस का शिकंजा, 15 महीनों में NDPS के मामले में पकड़े 277 आरोपी




सोलन : योगेश शर्मा ( TSN)- सोलन जिला में जहां पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रखे हुए है. वहीं चिट्टा तस्करों की कमर तोड़ने में भी पुलिस पीछे नहीं हट रही है। बाहरी राज्य तो बाहरी राज्य लेकिन पाकिस्तान बॉर्डर तक पुलिस ने चिट्टा तस्करों की धरपकड़ की है। पुलिस ने जहां सोलन में चिट्टा तस्करी के मामलों का भंडाफोड़ कर लाखों युवाओं को नशे के चंगुल से बचाया हैं वहीं काफी समय से बिना वीजा के भारत मे रहकर चिट्टे के व्यापार को बढ़ा रहे अफ्रीकी मूल के नागरिकों को भी गिरफ्तार किया है।


 


सोलन पुलिस के मुखिया एसपी गौरव सिंह की टीम लगातार देशभर के कोनों कोनों में जाकर चिट्टे के मामलों में आरोपियों की धरपकड़ कर रही है, जिसके चलते सोलन पुलिस अभी तक पिछले साल से लेकर इस महीने करीब 15 महीनों में NDPS के 125 मामले पकड़ चुके हैं। जिनमें 277 आरोपी गिरफ्तार हुए है और 94 आरोपी बाहरी राज्यो के शामिल है। इन आरोपियों में 8 अफ्रीकी मूल के लोग भी शामिल है। जहां पहले चिट्टे के एक दो मामले पकड़कर आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाता था लेकिन अब पुलिस ने सोलन में चिट्टा बेचने वाले आरोपियों की पहचान पर बाहरी राज्यों से जुड़े इन मामलों के तार के मुख्य सरगनाओं की गिरफ्तारी की है। जिस कारण चिट्टा का सफाया सोलन में अब होता जा रहा है,वहीं पुलिस की इस कार्यप्रणाली से लोग भी खुश नजर आ रहे है।



बाहरी राज्यों के सोलन पुलिस कर चुकी है चिट्टे के बड़े नेटवर्क ध्वस्त



एसपी सोलन गौरव सिंह का कहना है कि पिछले वर्ष से लेकर अबतक 1 किलो से ज्यादा हीरोइन और चिट्टा , 7 किलो चरस 7 किलो से अधिक अफीम और 27 किलो से अधिक भूकी और लगभग 5 हजार से अधिक सिंथेटिक टैबलेट बरामद की गई है और इन नशा तस्करों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है।
एसपी गौरव सिंह का कहना है कि सोलन पुलिस ने जहां पाकिस्तान के अटारी बॉर्डर तक चिट्टा नेटवर्क को धस्वत किया वहीं पँजाब, पश्चिम बंगाल और हरियाणा कैथल जैसे बड़े-बड़े नेटवर्क को तोड़ा है जिससे नशे की तस्करी में कमी आई है। उन्होंने युवाओं से अपील भी की है यदि कोई भी किसी भी तरह की नशे से संबंधित गतिविधि करते हुए दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें और देश के जिम्मेदार नागरिक होने की भूमिका निभाएं

Story You May Like