The Summer News
×
Monday, 20 May 2024

तरनजीत सिंह दुग्गल को सर्वसम्मति के साथ बनाया गया सरपंच यूनियन का प्रधान

बरनाला : बरनाला जिले के सभी गांव के सरपंच द्वारा सर्वसम्मति के साथ एक नौजवान सरपंच तरनजीत सिंह दुग्गल को सरपंच यूनियन का प्रधान चुना गया है। वहीं सरपंच यूनियन के नए चुने गए प्रधान तरनजीत सिंह दुग्गल ने सभी गांव के सरपंच द्वारा उन्हें प्रधान चुने जाने पर धन्यवाद किया।


इस मौके पर पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वह सरपंचों को आ रही मुश्किलों संबंधी पंजाब सरकार और जिला प्रशासन को अवगत करवाएंगे और किसी भी सरपंच को दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि जिले के विभिन्न गांव के सरपंच जो कि अलग-अलग राजनीतिक दलों के साथ संबंध रखते हैं। उन्हें किसी भी राजनीतिक दल में शामिल होने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा और सभी सरपंच अपने राजनीतिक दलों के साथ काम करते रहेंगे।


उन्होंने कहा कि लेकिन जब सरपंच यूनियन की मीटिंग होगी तब कोई भी सरपंच अपनी राजनीतिक पार्टी का नाम नहीं लेगा और वह सिर्फ सरपंच यूनियन के मेंबर के रूप में मीटिंग में शामिल होगा। वही उन्होंने कहा कि सरपंचों को मात्र 1200 रुपए प्रति महीना तनख्वाह दी जाती है और यह तनख्वाह भी पिछले करीब 10 सालों से अधिक समय से नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा चुनावों से पहले सरपंचों को ₹25000 प्रति महीना तनख्वाह देने का वायदा किया गया था। इसलिए वह मांग करते हैं कि मुख्यमंत्री भगवंत मान सरपंचों के साथ किया हुआ अपना वादा निभाए और सरपंचों को ₹25000 प्रति महीना तनख्वाह दी जाए।

Story You May Like