The Summer News
×
Tuesday, 21 May 2024

तेजरफ़्तार अनियंत्रित कार के पेड़ से टकराने के बाद उड़े कार के परचक्खे,दो की मौ/त एक घा/यल

-प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक़ कार जब पेड़ से टकराई तो धमाका इतना था कि मानो कोई बम फट गया 


- कार में मिली शराब की बोतल व गिलास


- पुलिस कर रही है मामले की जाँच


लुधियाना,12 सितंबर(दलजीत विक्की)चंडीगढ़ रोड सेक्टर 39 में उस समय एक बहुत बड़ा हादसा हो गया जब एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कर अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई जिसके बाद ज़ोरदार धमाके के साथ स्कॉर्पियो कार के परचक्खे उड़ गए और कार बुरी तरीके से सड़क पर पलट गई।इस दौरान कर में सवार तीन युवकों में से दो की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई,जबकि उनका एक साथी चंडीगढ़ रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में उपचाराधीन बताया जा रहा है घटना की सूचना मिलने पर थाना मोती नगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी है मृतकों की पहचान ताजपुर रोड स्थित विजय कालोनी निवासी गुरमुख सिंह(32)व ताजपुर की बीके कालोनी कर्मजीत सिंह बावा(38)रूप में हुई है जबकि उनका तीसरा साथी गौरव कुमार गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।वही गाड़ी में शराब की बोतल व प्लास्टिक के गिलास पाये गये है जिससे क्यास लगाया जा रहा है उक्त लोगो ने शराब पी रखी थी।


वही दुर्घटना स्थल के पास कैफे करने वाले एमआईजी निवासी करणदीप सिंह और राहगीर अमनदीप सिंह ने बताया कि घटना क़रीब शाम चार बजे के क़रीब की है जब एक सफ़ेद स्कॉर्पियो कार में स्वर तीन व्यक्ति जमलापुर की गोल मार्किट की तरफ़ से आ रहे थे जब उनकी कार सैक्टर 39 स्थित सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल के पास पहुँची तो छोटा मोड़ होने के चलते कार अन्यन्त्रित हो गई और पेड़ से टकरा गई जिससे ज़ोरदार धमाके के साथ कार मौक़े पर पलट गई और कार के परचक्खे उड़ गये।उस समय धमाका इतनी जोर से था कि मानो कोई बम का धमाका हुआ हो।


वही प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़ कार को कर्मजीत चला रहा था और गुरमुख सिंह साथ वाली सीट पर बैठा था जबकि गौरव पिछली सीट पर बैठा था। इसके बाद नजदीक लगती मार्केट के सभी दुकानदार व राहगीर तुरंत वहा एकत्रित हो गए और उन्होंने पहले स्कॉर्पियो कर को सिद्ध किया और उसमें मौजूद तीन युवक जिनमें से एक युवक हादसा होने के बाद कार के बाहर आ गिरा और बाकी दो अन्यों को रागीरों ने कार से बाहर निकाला और इस दौरान घटना की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को फ़ोन पर दी गई और इसी दौरान उन्होंने 108 एम्बुलेंस पर भी सहायता के लिए फोन किया मगर एंबुलेंस के न पहुंचने पर वहां मौजूद लोगो की सहायता से ज़ख़्मी कर्मजीत बाबा,गुरमुख सिंह व गौरव को अमनदीप सिंह ने ऑटो में डालकर चंडीगढ़ रोड स्थित अकाई अस्पताल पहुंचाया।जहां डॉक्टरों ने करमजीत सिंह बाबा और उसके साथी गुरमुख सिंह को मृत घोषित कर दिया।


           वही कर्मजीत बाबा के साला भारती बावा ने बताया कि कर्मजीत प्रॉपर्टी के कारोबार से जुड़ा था और जब कि उसके साथी गुरमुख सिंह ताजपुर रोड स्थित पुनीत नगर में कपड़े की मशीन बनाने का काम करता था। कर्मजीत अपने साथ आज गुरमुख सिंह और गौरव को कोई प्रॉपर्टी का सौदा दिखाने के लिये घर से दोपहर को निकला था। उनको घटना का तब पता चला जब गौरव ने उन्हें फ़ोन कर सूचना दी जिसके बाद वे तुरंत मौक़े पर अस्पताल पहुँच गये।


        मौके पर पहुंची मोती नगर पुलिस ने तुरंत स्थिति को काबू किया और ट्रैफिक जाम को खुला रास्ते को सुचारू रूप से चलाया।इस दौरान मौके पर पहुंचे ड्यूटी अफ़सर एएसआई विजय कुमार ने बताया कि कंट्रोल रूम के माध्यम से उन्हें सूचना मिली थी कि सेक्टर 39 जिला कॉन्वेंट स्कूल के पास स्कॉर्पियो गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त हो गई है इसके बाद जब वह मौके पर पहुंचे तो उन्होंने रिकवरी वैन को बुलाकर गाड़ी को साइड कराया और दो लोगो की मौत की पुष्टि कीं वही इस संबंध में पूछे जाने पर उक्त लोगो ने शराब पी हुई थी तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है बाक़ी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से पता चलेगा की मृतकों ने शराब या किसी अन्य नशे का सेवन तो नहीं किया था।

Story You May Like