The Summer News
×
Monday, 13 May 2024

जालंधर के इस बगीचे में एक ही पेड़ पर लगते हैं 5 तरह के आम

जालंधर : गर्मियों का मौसम आते हैं सबसे पहले चीज दिल में ही आती है आम खाने को मिलेंगे। आम फल की बात की जाये तो इसकी बहुत सारी किसमें होती है। जैसे कि दशहरी, केसरिया, चौसा, लंगड़ा, सफेदा इत्यादि बहुत सारी किसमें होती है, और हर एक राज्य में हर एक आम की एक खास पहचान होती है। लेकिन जालंधर के सरकारी बगीचे में एक ऐसा पेड़ है जिसपर 5 तरह के आम लगते हैं, जी हां बिल्कुल सही सुना 5 तरह के आम लगते हैं जिसमें लंगड़ा, अमरपाली, दशहरी, चौसा और अचारी आम लगता है। इस पेड़ की उम्र 10 साल हो चुकी है और पिछले 3 सालों से यह आम दे रहा है। इस पेड़ से करीब 50-60 किलो आम मिल जाते हैं।


टीम के साथ खास बातचीत करते हुए नर्सरी के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर जसवीर सिंह संधू ने बताया कि इस पेड़ की उम्र 10 साल हो चुकी है और पिछले 3 सालों से यह पांच प्रकार के आम है। करीब 10 साल पहले एक माली द्वारा एक्सपेरिमेंट किया गया था और वह सफल रहा, जिस वजह से यहां पर 5 तरह के आम एक ही पेड़ पर लगते हैं। इस पेड़ की खासियत यह है कि हर आम का स्वाद लाजवाब है। यहां पर बहुत सारे लोग पेड़ के साथ तस्वीर खिंचवाने आते हैं, लेकिन हम उन्हें तोड़ने की इजाजत नहीं देते।


आगे बातचीत करते हुए उन्होंने कहां की इस पेड़ की बच्चों की तरह खास देखभाल की जाती है, क्योंकि बहुत सारे लोग यहां पर आते और हमसे कहते हैं कि हमारे लिए भी कुछ इस तरह इंतजाम करके दें और हमने तीन आम वाला पेड़ लगाने की कोशिश की थी लेकिन वहां पर ऐसा नहीं हो पाया, क्योंकि उस प्रकार में है देखभाल नहीं कर पाए। इस पेड़ के लिए नेचुरल चीजों का इस्तेमाल किया जाता कोई भी केमिकल नहीं डाला जाता।

Story You May Like