The Summer News
×
Sunday, 28 April 2024

मौसम विभाग की भविष्यवाणी, हरियाणा में 16 जून के बाद बारिश के आसार

लवीना घई


लुधियाना (14 जून) : हरियाणा में लगातार बढ़ रही गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ा रखे हैं। पिछले एक-दो दिन से तापमान जरूर कम हुआ है लेकिन लू का प्रकोप फिर भी जारी रहा। लेकिन अब मौसम विभाग ने प्रदेश वासियों के लिए एक खुशी की खबर दी है। बता दें कि मौसम विभाग के विज्ञानियों के अनुसार 16 जून की रात से अगले 4 दिन तक बारिश के आसार हैं। इस बारिश से इससे न सिर्फ लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी बल्कि धान की फसल के लिए भी यह बारिश लाभकारी सिद्ध होगी। बढ़ती गर्मी फसलों के लिए भी विनाशकारी सिद्ध हो रही थी जिससे फसलें सूख रही थी। मौसम विभाग की इस भविष्यवाणी के बाद लोगों ने अब राहत की सांस ली है तथा किसान भी अब धान की बिजाई के लिए अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं।


Story You May Like