The Summer News
×
Saturday, 18 May 2024

फिरोजपुर : सतलुज नदी में बाढ़ आने से एक प्रवासी मजदूर की डूबने से हुई मौ*त

फिरोजपुर : (परमजीत सिखाना) -फिरोजपुर के सरहदी इलाका के गांव माछीवाड़ा के रहने वाले एक प्रवासी मजदूर की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई है उसके परिवारिक सदस्यों ने बताया कि मृतक का नाम राज है और हम लोग पीछे बिहार के रहने वाले हैं, फिरोजपुर के गांव माछीवाड़ा में खेती के लिए कुछ जमीन ठेके पर ले रखी है दो दिन पहले मृत*क का बेटा और मृत*क अपने खेतों में आई बाढ़ के चलते अपनी फसलों को देखने के लिए अपने खेत में गए थे जहां मृत*क का पांव फिसल गया और वह बाढ़ के पानी में डूब गया उसके साथ गए उसके बेटे ने उसको बचाने की बहुत कोशिश की मगर पानी का बहाव ज्यादा तेज होने के कारण उसका पिता राज पानी में बह गया और आज सुबह उसका शव मिला है जिसको फिरोजपुर के सिविल अस्पताल में पोस्ट*मार्टम के लिए लाया गया है|

 

वहीं थाना सदर के जांच अधिकारी रतन सिंह ने बताया कि बिहार के रहने वाले 45 वर्षीय राज सिंह पिछले 25 वर्षों से अपने परिवार के साथ माछीवाड़ा गांव में रहता है यहां पर खेती का काम करता है और इसने अपने खेतों में मिर्ची की खेती की हुई थी बाढ़ आने के कारण अपने खेतों में अपनी फसल देखने गया था जहां डूबने से उसकी मौत हो गई है और पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर धारा 174 की कार्रवाई कर आगे की कार्रवाई की जा रही है|

Story You May Like