The Summer News
×
Sunday, 19 May 2024

धान की सीधी बिजाई करने वाले किसानों को पंजाब सरकार की ओर से 1500 रुपये प्रति एकड़ सब्सिडी का लाभ मिलेगा-गुरमीत सिंह खुडि़यां

श्री मुक्तसर साहिब, 14 जून : पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुडि़यां ने किसानों से धान की सीधी बिजाई करने की अपील करते हुए कहा है कि धान की सीधी बिजाई करने वाले किसानों को पंजाब सरकार 1500 रुपये प्रति एकड़ की सब्सिडी का लाभ दे रही है।  उन्होंने कहा कि धान की सीधी बिजाई कर किसानों को इस सब्सिडी का लाभ उठाना चाहिए। उठाएं उन्होंने कहा कि किसान इस सब्सिडी को प्राप्त करने के लिए कृषि विभाग के पोर्टल https://agrimachinerypb.com/home/DSR23 पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


कैबिनेट मंत्री ने कहा कि किसान उक्त लिंक को खोलकर अपना आधार नंबर भरकर यहां पंजीकरण करा सकते हैं। इस पोर्टल पर अनाज खरीद/ई-मार्केटिंग पोर्टल में किए गए पंजीकरण के अनुसार ही किसान की व्यक्तिगत और बैंक जानकारी प्रदर्शित की जा रही है। तत्पश्चात् किसान को सीधी बुवाई के अंतर्गत अपनी भूमि का विवरण जैसे कि जिला/तहसील-उपतहसील/गांव/खेवट तथा सीधी बुआई (कनाल/मरला या बीघा) के अंतर्गत भूमि का खसरा नम्बर तथा क्षेत्रफल का विवरण देना होगा।उन्होंने बताया कि कृषक अपनी दी गई जानकारी को 24 जून 2023 तक भर/बदल सकते हैं। धान की सीधी बिजाई का प्रथम सत्यापन 26 जून से 15 जुलाई 2023 तक किसानों के खेतों में जाकर किया जायेगा।


गुरमीत सिंह खुडि़यां ने किसानों से अपील की है कि जमीन के नीचे के पानी की बेशकीमती प्राकृतिक संसाधन को बचाने के लिए धान की सीधी बिजाई को प्राथमिकता दें, क्योंकि जिस तेजी से भूजल स्तर दिन प्रतिदिन गिर रहा है, अगर हम इसे रोकने के लिए अब भी सतर्क नहीं हुए तो हमें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में किसानों की मदद के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं और अधिक जानकारी के लिए किसान अपने नजदीकी कृषि कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।  

Story You May Like