The Summer News
×
Thursday, 16 May 2024

एमबीए करना चाहता है 90 फीसदी अंक लेने वाला बीसीएम स्कूल का छात्र हर्षित

लुधियाना, 17 मई : सीबीएसई। 12वीं क्लास कॉमर्स स्ट्रीम में 90.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाला मानकवल एन्क्लेव निवासी संदीप कौशल/किरण कौशल का पुत्र हर्षित कौशल, बीसीएम स्कूल दुगरी का छात्र, जो एमबीए कर प्रबंधन के क्षेत्र में अपना नाम बनाना चाहता है। यहां के ही निवासी ग्रीनलैंड सी.सी. स्कूल डुगरी के अंशुल वर्मा पुत्र सतीश वर्मा/मधु वर्मा ने कॉमर्स स्ट्रीम में 70 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।


उल्लेखनीय है कि मानकवल एन्क्लेव निवासी सुरिंदरपाल भगत/श्वेता भगत की प्रतिभाशाली पुत्री पीहू ने भी पिछले सत्र में प्लस-टू कॉमर्स स्ट्रीम में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
ग्रीनलैंड स्कूल सेक्टर-32 की छात्रा रचिता पुत्री डॉक्टर अमित जेटली/पूजा जेटली ने नॉन-मेडिकल स्ट्रीम में 82 प्रतिशत अंक हासिल किए। जी.आर.डी. एकेडमी की छात्रा ने प्लस-2 मेडिकल स्ट्रीम की छात्रा हर्षीला शर्मा पुत्री डॉ. सन्नी शर्मा/ज्योति शर्मा ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

Story You May Like