The Summer News
×
Tuesday, 30 April 2024

Sunroof कार के हैं शौकीन तो बिना एक्स्ट्रा पैसे दिए सिर्फ इतने बजट में खरीदें ये लग्जरी फीचर कारें

नई दिल्ली (एकता): अक्सर लोगों को कार या कोई भी बड़ी गाड़ी लेने का शौक होता है। लेकिन कई लोग पैसों के बजट के चलते नहीं खरीद पाते। हम आपके लिए सनरूफ वाली जबरदस्त कारों के ऑप्शंस लेकर आए हैं। जिनमें से आप एक विकल्प को चुन सकते हैं। अगर आप भी सनरूफ वाली कार खरीदने के शौकीन हैं तो बिना समय गंवाए आप 10 लाख के बजट में भी यह खरीद सकते हैं। अगर आपका बजट इतना है तो आपके लिए यह बढ़िया ऑप्शंस है।


महिंद्रा की XUV 300 SUV में मिलेंगे शानदार फीचर्स
आपके लिए महिंद्रा की एक्सयूवी 300 एसयूवी में कई शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसमें सनरूफ फीचर सहित Android Auto और Apple CarPlay के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा। बहुत कम कारों में ऐसे फीचर्स होते हैं। ऑटो एसी और कनेक्टेड कार टेक, क्रूज़ कंट्रोल, 7 एयरबैग भी आपकी सेफ्टी के लिए लगे होंगे। इसका एक्स-शोरूम स्टार्टिंग प्राइस 7.99 लाख रुपए है।


20


हुंडई की आई 20 कार में भी मिलेगा सनरूफ फीचर
हुंडई की आई 20 कार में आपको Apple CarPlay और Android Auto के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसमें सनरूफ फीचर भी होगा। ऑटो LED हेडलाइट्स 6 एयरबैग, एक एयर प्यूरीफायर, कनेक्टेड कार तकनीक और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स होंगे। इसी स्टार्टिंग कीमत 7.46 लाख रुपए है।


 


टाटा नेक्सन में मिलेंगे ऑटो-डिमिंग IRVM फीचर्स
अगर आप इससे भी कम बजट में कार खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए टाटा नेक्सन काफी अच्छा विकल्प है। इस कार में Android Auto और Apple CarPlay के साथ 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम उपलब्ध है। इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वॉयस कमांड, एक कूल्ड ग्लोवबॉक्स, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, ऑटो-डिमिंग IRVM जैसे फीचर्स दिखेंगे। जो कि हर शख्स अपनी कार में देखना चाहता है। इसकी कीमत 7.99 लाख रुपए है।


21


हुंडई की वेन्यू एसयूवी कार
अगर आप इससे भी बेहतर कार खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए हुंडई की वेन्यू एसयूवी कार सबसे अच्छा विकल्प है। इसमें आपको वो सब चीज़ें मिलेगी जो कि हर कार में होनी चाहिए। इसमें आपको सनरूफ के साथ-साथ एलेक्सा और गूगल वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट, कूल्ड ग्लोवबॉक्स और पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, एयर प्यूरीफायर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर जैसी कई चीज़ें देखने को मिलेगी। इसमें 8-इंच का टचस्क्रीन भी मिलेगा। इसका बजट 7.77 लाख रुपए है।


Kia Cars को खरीद रहे काफी लोग
किआ कार के भी लोगों को फीचर्स काफी पसंद हैं। इसे भी काफी लोग खरीदते हैं। हाल ही में Kia ने भारतीय बाजार में सोनेट के सनरूफ वेरिएंट को लॉन्च किया है। इसे स्मार्टस्ट्रीम जी1.2 एचटीके+ वेरिएंट में सामने लाया गया है। जिसे देखकर हर कोई हैरान है। जिसकी कीमत 9.76 लाख रुपए एक्स-शोरूम है।


22

Story You May Like