The Summer News
×
Friday, 17 May 2024

10वीं और 12वीं में स्टूडेंट द्वारा अच्छे परिणाम लाने पर अखंड पाठ करवाया

शिव कुमार शुक्ला, लुधियाना : प्रीच कान्वेंट इंटरनेशनल स्कूल कृष्णानगर ग्यासपुरा द्वारा शैक्षणिक सत्र के शुभारंभ व 10वीं 12वीं के परीक्षार्थियों को अच्छे परिणाम प्राप्त करने हेतु दो दिवसीय श्री अखंड साहिब पाठ व भोग का आयोजन किया गया।


गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर नगर मक्कड़ कॉलोनी ग्यासपुरा के मुख्य सेवादार रागी हरदीप सिंह निर्गुण, वरिंदर सिंह फिल्लौर ,सुच्चा सिंह ने शब्द कीर्तन सुनाकर पहुंची हुई संगतों को निहाल किया। इस अवसर के अंतिम दिवस श्री अखंड साहब पाठ का भोग डाला गया ।
विशेष रुप से बीजेपी के पंजाब प्रवक्ता गुरदीप सिंह गोशा, बीजेपी जिला प्रधान रजनीश धीमान पूर्व पार्षद सर्वजीत सिंह गरचा शामिल हुए जिन्हें स्कूल के मैनेजिंग कमेटी द्वारा सिरोपा देकर सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर बीजेपी जिला प्रधान रजनीश धीमान ने कहा कि बच्चों को सुबह उठकर माता-पिता को प्रणाम करना चाहिए और यह संस्कार पर्यंत जीवन तक अपने मन में रखना चाहिए और माता पिता के जीते हुए माता पिता को प्रणाम करना और उनकी सेवा सत्कार करना भूलना नहीं चाहिए लेकिन आज के समय में स्कूल के छात्र अध्यापकों के कहने पर सुबह शीघ्र उठकर माता-पिता का प्रणाम कर लेते हैं लेकिन उम्र के बढ़ते यह संस्कार भूल जाते हैं जो कि यह बिल्कुल गलत है ।


रागी हरदीप सिंह निर्गुण ने शब्द कीर्तन सुनाकर पहुंची हुई संगतों को निहाल किया। व्याख्या में बताया कि बच्चे स्कूल में शिक्षा प्राप्त करके अपने माता-पिता, गुरुजनों व देश का नाम ऊंचा करते है। छोटा बच्चा कच्ची मिट्टी की तरह होता है उसे गुरुजन जिस भी तरीके से ढाल देते है वह आगे चलकर वैसा ही नाम कमाता है।


इस अवसर पर स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर सुखविंदर सिंह राणा चंद्रभान चौहान, सुरेंद्र नागपाल, सतनाम सिंह , राजेश बोहरा, सुरजीत नागपाल, गीता शर्मा, ममता देवी, वरिंदर कौर, मनीला पाहवा ,पूजा पख्मी, ब्लॉसम भल्ला, जयमाला , नरेंद्र कौर, परमिंदर कौर, गुरविंदर कौर, मोहित चौधरी , नेहा शुक्ला आदि मौजूद रहे।

Story You May Like