The Summer News
×
Saturday, 11 May 2024

जानें कौन है वह व्यक्ति जिसने दान कर दी अपनी 600 करोड़ की संपत्ति

मुरादाबाद, 22 जुलाई (शाहिद खान) आज आपको मिलवाते हैं एक ऐसे दानवीर से जिसने दान कर दी अपनी जिंदगी भर की जमा पूंजी। आखिर क्यों मुरादाबाद के रहने वाले इस व्यक्ति ने दान की 600 करोड़ की संपत्ति देंगे आपको पूरी जानकारी। तो यह हैं डॉक्टर अरविंद गोयल जिन्होंने अपनी जिंदगी भर की जमा पूंजी दान कर दी। डॉ. अरविंद गोयल अपने इस कार्य से इस वक्त पूरे देश में चर्चा का विषय है।


हर किसी की जुबान पर सिर्फ एक ही सवाल है कि आखिर कौन है डॉक्टर अरविंद गोयल और क्यों दान की उन्होंने अपनी 600 करोड़ की संपत्ति। बता दें कि डॉ. अरविंद गोयल उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के रहने वाले हैं डॉक्टर अरविंद बताते हैं कि वह 1 दिन ट्रेन में सफर कर रहे थे। दिसंबर का महीना था और कड़ाके की ठंड पड़ रही थी उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति उनके सामने बैठा ठंड से ठिठुर रहा था उसके पास ना तो कोई कंबल था और ना ही पैरों में जूते डॉक्टर गोयल बताते हैं कि जब उनसे उस व्यक्ति की हालत न देखी गई तो उन्होंने अपने जूते उतारकर उसे दे दिए।



डॉक्टर गोयल बताते हैं कि जूते तो उन्होंने उस व्यक्ति को दे दिए लेकिन ठंड की वजह से उनसे रहा नहीं गया और उनकी हालत खराब हो गई। बस उसी दिन से उन्होंने ठान लिया था कि ऐसे ना जाने दुनिया में कितने लोग हैं इसलिए वह उनका सहारा बनेंगे और इसीलिए आज उन्होंने अपनी सारी 600 करोड़ की संपत्ति दान करने की घोषणा की। बता दें डॉक्टर गोयल अनेक वृद्धा आश्रम अनाथालय और मुफ्त स्वास्थ्य केंद्र चलाते हैं जिसके लिए वह राष्ट्रपति से भी सम्मान प्राप्त कर चुके हैं।


Story You May Like