The Summer News
×
Wednesday, 15 May 2024

शिव कथा मनवांछित फल प्रदान करने वाला – दयानंद सरस्वती जी महाराज

11 अक्टूबर राजेश पाठक – मक्कड़ कॉलोनी स्थित शिव मंदिर में साप्ताहिक चल रही श्रीमद्भागवत कथा के सातवें और अंतिम दिन दयानंद सरस्वती जी महाराज ने भगवान गणेश के जन्म की कथा सुनाई उन्होंने कहा कि शिवपुराण के मुताबिक देवी पार्वती ने अपने उबटन से एक पुतला बनाया और उसमें प्राण डाल दिए। उन्होंने इस प्राणी को द्वारपाल बना कर बैठा दिया और किसी को भी अंदर न आने देने का आदेश देते हुए स्नान करने चली गईं। संयोग से इसी दौरान भगवान शिव वहां आए। उन्होंने अंदर जाना चाहा, लेकिन बालक गणेश ने रोक दिया। नाराज शिवजी ने बालक गणेश को समझाया, लेकिन उन्होंने एक न सुनी।


क्रोधित शिवजी ने त्रिशूल से गणेश का सिर काट दिया। पार्वती को जब पता चला कि शिव ने गणेश का सिर काट दिया है, तो वे कुपित हुईं। पार्वती की नाराजगी दूर करने के लिए शिवजी ने गणेश के धड़ पर हाथी का मस्तक लगा कर जीवनदान दे दिया। तभी से शिवजी ने उन्हें तमाम सामर्थ्य और शक्तियां प्रदान करते हुए प्रथम पूज्य और गणों का देव बनाया।


कथा के मुख्य आयोजक व यजमान चेयरमैन चंद्रभान चौहान, प्रधान चंद्रिका प्रसाद पाल, मनीराम मिश्रा,हरेंद्र प्रसाद वर्मा, नंदकिशोर तिवारी,पं. अरुण कुमार मिश्रा पंडित प्रदीप शर्मा समेत अन्य भक्तों ने भगवान शिव व पार्वती का पूजन अर्चन किया।


कार्यक्रम में विशेष तौर से भाजपा के वरिष्ठ नेता जीवन गुप्ता, गुरदीप सिंह गोशा, शिअद के वरिष्ठ नेता व पूर्व पार्षद ठाकुर विश्वनाथ सिंह पहुंचे, आयोजक ने आए हुए मेहमानों का स्वागत किया व सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया l


इस मौके पर दिनेश मिश्रा डीएन पांडे सुरेश पांडे, केडी तिवारी राजेंद्र गुप्ता दया शंकर शुक्ला राजकुमार दुबे जितेंद्र पांडे आदि मौजूद थे l


Story You May Like