The Summer News
×
Tuesday, 21 May 2024

बाबू भगवान दास अरोड़ा मेमोरियल फाउंडेशन की तरफ से खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए करवाया जा रहा है दो दिवसीय टूर्नामैंट

चंडीगढ़,5 फरवरीः पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की वचनबद्धता अनुसार राज्य में खेल संस्कृति को प्रफुल्लित करने के लिए पंजाब के सूचना एवं लोक संपर्क, आवास निर्माण और शहरी विकास, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत और छपाई एवं स्टेशनरी मंत्री श्री अमन अरोड़ा ने आज ‘खेडां हलका सुनाम दियां’ का उद्घाटन किया। यह खेल शहीद भाई मती दास सीनियर सेकंडरी स्कूल, लौंगोवाल में अमन अरोड़ा के पिता और पंजाब के दिवंगत मंत्री बाबू भगवान दास अरोड़ा की याद में करवाये जा रहे हैं। अमन अरोड़ा ने बताया कि पंजाब के इतिहास में यह पहली बार होगा कि एक ही हलके की 207 टीमें, जिनमें 2037 खिलाड़ी हैं, किसी ग्रामीण टूर्नामैंट में हिस्सा ले रही हैं।


कैबिनेट मंत्री ने एशियाई खेलों में से स्वर्ण पदक विजेता अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज़ पद्मश्री कौर सिंह और एशियाई खेलों की गोल्ड मैडलिस्ट एथलीट पद्मश्री सुनीता रानी का सम्मान किया और उनको पंजाब की खेलों के हीरो बताया।
उन्होंने वॉलीबॉल (शूटिंग और स्मैशिंग) और रस्साकशी की टीमों के खिलाड़ियों के साथ जान- पहचान की और उनको खेल भावना के साथ खेलने की अपील की। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान, जो स्वयं खेल प्रेमी हैं, की वचनबद्धता अनुसार ज़मीनी स्तर पर खेल संस्कृति को प्रफुल्लित करने के लिए इस टूर्नामैंट में वॉलीबॉल शूटिंग, वॉलीबॉल स्मैशिंग और रस्साकशी के मुकाबले करवाए जा रहे हैं।


अमन अरोड़ा ने पंजाब सरकार की तरफ से सुनाम हलके में चलाए जा रहे प्रोजेक्टों के बारे बताया कि नौजवानों को खेल का अत्याधुनिक ढांचा मुहैया करवाने के लिए लौंगोवाल में 3.97 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्टेडियम बनाया जायेगा। इसके इलावा शहीद भाई मती दास सीनियर सेकंडरी स्कूल, लौंगोवाल और सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल (लड़के), सुनाम को स्कूल आफ एमिनेंस में तबदील किया जायेगा। सरकारी स्कूल (लड़कियाँ), सुनाम की दो मंजिलों का बाकी रहता निर्माण मुकम्मल करने पर 3.62 करोड़ रुपए ख़र्च किये जाएंगे। इसके साथ ही बस स्टैंड पर 1.31 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे और 38 लाख रुपए की लागत के साथ सिवल अस्पताल की चारदीवारी करवाई जायेगी।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि बाबू भगवान दास अरोड़ा मेमोरियल फाउंडेशन की तरफ से ‘खेडां हलका सुनाम दियां’ के बैनर तले बाबू भगवान दास अरोड़ा मेमोरियल सुनाम सुपर लीग करवाई जा रही है। ज़िक्रयोग्य है कि बाबू भगवान दास अरोड़ा मेमोरियल फाउंडेशन पिछले एक दशक से लोगों की भलाई के लिए मैडीकल कैंप और अन्य समाज सेवी कार्य करती आ रही है।


कैबिनेट मंत्री ने बताया कि हाल ही में मान सरकार की तरफ से राज्य के नौजवानों में छिपी खेल प्रतिभा की पहचान करने और राज्य में से अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करने के लिए तीन महीने चले खेल महांकुंभ ’खेडां वतन पंजाब दियां’ करवाई गयी थीं, जिनमें तीन लाख से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।


अमन अरोड़ा ने बताया कि ’खेडां हलका सुनाम दियां’ टूर्नामैंट विजेता टीमों को ट्रॉफियों और नकद इनामों के साथ सम्मानित किया जायेगा और टूर्नामैंट में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों को खेल किटों भी दी जाएंगी।


 

Story You May Like