The Summer News
×
Tuesday, 30 April 2024

जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में तैयारियां जोरों पर एडीसीपी 3 शुभम अग्रवाल ने लिया जायजा

लुधियाना (तमन्ना बेदी): लुधियाना के मॉडल टाऊन एक्सटैंशन स्थित कृष्णा मंदिर में हर साल की तरह इस साल भी कृष्ण जन्माष्टमी बेहद ही धूमधाम के साथ मनाई जाएगी मन्दिर के प्रांगण में तैयारियां जोरो शोरों से चल रही है बैरीगेटिंग लगाई जा रही है फूलों के साथ साज सजावट की जा रही है कृष्ण दरबार को बेहद ही खूबसूरती के साथ सजाया गया है भगवान कृष्ण के आगमन की तैयारियां जोरो शोरो पर चल रही है कृष्ण जन्माष्टमी में भक्तों की 2 से 3 लाख की संख्या में पहुंचने की उम्मीद है । इन तैयारियों को जायजा लेने के लिए एडीसीपी शुभम अग्रवाल मंदिर पहुंचे । जहां उनकी तरफ से सभी तैयारियों का जायजा लिया गया तो वहीं कृष्णा मन्दिर ट्रस्ट के प्रधान की तरफ को भी बनते सहयोग की बात कही गई । एडीसीपी शुभम अग्रवाल ने बताया कि जन्माष्टमी के दिन लोगों की भीड़ को मैनेज करने के लिए डेफिनेट एंट्री और एग्जिट प्वाइंट बनाए गए हैं जिससे भक्त आसानी से दरबार में पहुंच सके और कान्हा को झूला झुला सके इस मौके पर एडीसीपी शुभम अग्रवाल की तरफ से शहरवासियों को जहां कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी गई तो वहीं उन्हें किसी प्रकार की असुविधा होने पर पुलिस से संपर्क करने की बात भी कही गई । इस मौके पर मंदिर के ट्रस्ट के प्रधान गुस्साई ने बताया कि हर साल बड़ी ही धूमधाम से जन्माष्टमी का त्योहार मन्दिर में मनाया जाता है और भक्तों में भी बेहद उत्साह जन्माष्टमी वाले दिन देखने को मिलता है भक्त श्रीकृष्ण को मिश्री और माकन का भोग लगाते हैं कीर्तन करते हैं और झूला झुलाते है ।

लुधियाना के मॉडल टाऊन एक्सटैंशन स्थित कृष्णा मंदिर में हर साल की तरह इस साल भी कृष्ण जन्माष्टमी बेहद ही धूमधाम के साथ मनाई जाएगी मन्दिर के प्रांगण में तैयारियां जोरो शोरों से चल रही है बैरीगेटिंग लगाई जा रही है फूलों के साथ साज सजावट की जा रही है कृष्ण दरबार को बेहद ही खूबसूरती के साथ सजाया गया है भगवान

Story You May Like