The Summer News
×
Monday, 20 May 2024

रामगढ़िया गर्ल्स कॉलेज में सालाना खेल समारोह का आयोजन

लुधियाना, 6 अप्रैल : रामगढ़िया गर्ल्स कॉलेज में बड़े उत्साह और उमंग के साथ वार्षिक खेल समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जहां रघबीर सिंह सोहल (मैनेजिंग डॉयरेक्टर, हरिसर इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन, लुधियाना) ने खेल मेले का उद्घाटन किया। वहां दूसरी तरफ डॉ. सतीश शर्मा (प्रसिद्ध शिक्षक व पूर्व डॉयरेक्टर, डी ए वी कॉलेजिस मैनेजिंग कमेटी) और उनकी अर्धांगिनी ने इस समारोह की शोभा को बढ़ाया। रामगढ़िया एज्यूकेशनल कौंसिल के प्रधान रणजोध सिंह, कॉलेज के कार्यवाहक प्रिंसीपल जसपाल कौर तथा शारीरिक शिक्षा विभाग की अध्यक्षा प्रो. रानी कौर के द्वारा सम्मानित मेहमानों का पुष्पित अभिनंदन किया गया।

 

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को मनाने हेतु कॉलेज की सेवानिवृत हो चुकी महान प्राध्यापिकायें जिनमें पूर्व प्रिंसिपल डॉ.नरिंदर कौर संधू,डॉ राजेश्वरपाल कौर तथा डॉ रिपनदीप कौर भी विशेष रूप से उपस्थित हुईं। रामगढ़िया एजुकेशनल काउंसिल की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के प्रिंसीपल भी विशेष रूप से उपस्थित हुए। मुख्य अतिथि ने झंडा लहरा कर मार्च पास्ट से सलामी ली और एथलेटिक मीट का शुभारंभ किया गया। छात्राओं द्वारा शपथ ग्रहण करने की रस्म अदा की।

 

इस अवसर पर हर टीम में खिलाड़ियों और गैर खिलाड़ियों को दो भागों में बांटा गया। जिसमें 50, 100, 200 और 400 मीटर रेस, लोंग जंप, हाई जंप, डिस्क थ्रो, जैवलिन थ्रो, शॉट पुट आदि मुकाबलों का आयोजन किया गया। इसी के साथ दूसरी तरफ चम्मच आलू रेस, थ्री लेग रेस , चाटी रेस, बोरी रेस, रस्सी कूदना आदि मनोरंजक खेल मुकाबलों का भी आयोजन किया गया। मेहमानों के लिए म्यूजिकल चेयर का आयोजन किया गया। कु.सीमा को स्पोर्ट्स वर्ग में बेस्ट एथलीट और कु. प्रीति को गैर स्पोर्ट्स वर्ग में बेस्ट एथलीट घोषित किया गया।

 

मुख्य मेहमान ने विजेता खिलाड़ियों को इनाम वितरित किए और उनको शुभकामनाएं देते हुए कहा कि," खेलें हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखती हैं और नौजवानों के लिए यह और भी जरूरी हो जाता है कि वे शिक्षा के साथ-साथ खेलों को अपनाएं और अपनी पूरी मेहनत के साथ अच्छा प्रदर्शन करें । इसी के साथ उन्होंने एक जागरूक नागरिक बनते हुए छात्राओं को जीवन में मेहनत, लगन और इमानदारी को अपनाने की भी सलाह दी ताकि हम जीवन में सफ़लता प्राप्त कर  सकें। कॉलेज कार्यवाहक  प्रिंसिपल मैडम जसपाल कौर जी ने शारीरिक शिक्षा विभाग की अध्यक्षा प्रो रानी कौर को इस खेल समारोह के आयोजन की सफलता के लिए बधाई देते हुए कहा कि ," हमारी कॉलेज की खिलाड़ी छात्राएं हमेशा से ही खेल जगत में अपना नाम रोशन करती आई हैं और हमें अपनी इन खिलाड़ियों पर मान है ।"

 

रामगढ़िया एजुकेशन कौंसिल के प्रधान रणजोध सिंह ने कहा कि साल भर हमारी छात्राएं अलग-अलग खेलों में पूरी मेहनत के साथ हिस्सा लेती  हैं और शानदार प्रदर्शन करते हुए कितने पदक जीतकर अपना और कॉलेज का नाम रोशन कर चुकी हैं और हम सदा कामना करते हैं कि इनका आने वाला जीवन स्वर्णिम खुशियों से भरा रहे।खेलें हमें बहुत कुछ सिखाती हैं । खेलों के द्वारा हम एक स्वस्थ और निरोगी शरीर को पा सकते हैं और इसके साथ खेलों के द्वारा हम अपने अंदर स्वनियंत्रण , आत्मविश्वास , एकता और आपसी सहयोग की भावना को भी बढ़ा सकते हैं।"  

 

डॉ सतीश शर्मा जी ने प्रशंसा करते हुए कहा कि,"खिलाड़ने अपनी मेहनत, तन, मन और बल की शक्ति से अनेक पुरस्कार जीत सकती हैं। कॉलेज का नाम केवल देश में ही नहीं बल्कि विदेशों तक चमकाने के लिए आज से ही मेहनत करें।"रामगढ़िया एजुकेशनल काउंसिल के सचिव गुरुचरण सिंह लोटे जी ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और आए हुए मेहमानों का धन्यवाद किया। अंत में विजेता छात्राओं को पुरस्कार वितरित करके उनका उत्साह बढ़ाया गया।

Story You May Like