The Summer News
×
Wednesday, 15 May 2024

ऋतंभरा पब्लिक स्कूल में पर्यावरण स्वच्छता सेमिनार

रविंद्र मिश्रा लुधियाना : संघ शास्त्र गुरुदेव जी श्री सुदर्शन लाल जी महाराज के शिष्य रतन करुणा पुरुष श्री राकेश मुनि जी महाराज के दिखाए मार्ग पर चलते हुए विद्या प्रयास एन जी ओ और करुणा वेज फाउंडेशन द्वारा आज ऋतंभरा पब्लिक स्कूल में पर्यावरण स्वच्छता शाकाहारी का एक सेमिनार का आयोजन किया गया।


फाउंडेशन से मनजीत शर्मा द्वारा बच्चों को शाकाहारी के लाभ बताए गए। स्कूल डायरेक्टर सत्या जैन द्वारा बच्चों को हरियाली के बारे में और पेड़ लगाने के बारे में कहा गया स्कूल मुख्य अध्यापिका गुरप्रीत कौर द्वारा बच्चों को पर्यावरण और पानी के महत्व को बताया गया। बच्चों को संबोधित करते हुए बालकृष्ण तिवारी ने बच्चों के फिट रहने के तरीके बताए गए और अपने एनजीओ के बारे में बताया किस प्रकार यह एन जी ओ बच्चों को पढ़ा कर व्यक्ति निर्माण में अपना योगदान दे रही है।


कार्यक्रम में विद्या प्रयास एनजीओ के प्रधान गौरव जैन, ललित गोयल, अनु मैडम, नीलम मैडम, सुनीता मैडम, समृति मैडम, तरुणा मैडम, रुचि मैडम और भी स्कूल के मैडम ने कार्यक्रम में भाग लिया।

Story You May Like