The Summer News
×
Monday, 20 May 2024

लुधियाना डिस्ट्रिक्ट कराटे एसोसिएशन द्वारा दिए जाएंगे फ्री कराटे ट्रेनिंग सेमिनार

कृष्ण गोपाल, लुधियाना : लुधियाना डिस्ट्रिक्ट कराटे डू एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी शिहान अशोक चौहान ने जानकारी देते हुए बताया की सोमवार को कम्युनिटी सेंटर अर्बन एस्टेट फेज 2 दुगरी में लुधियाना डिस्टिक कराटे एसोसिएशन की सालाना मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में 14th लुधियाना डिस्ट्रिक्ट कराटे चैंपियनशिप 2023 इस वर्ष 7 मई 2023 को गुरु नानक नेशनल कॉलेज दोराहा में आयोजित की जाएगी के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि लुधियाना के विभिन्न स्कूलों से करीब 500 खिलाड़ी भाग लेंगे। जिला कराटे प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी आगामी पंजाब राज्य कराटे प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयनित किया जाएंगे।


चौहान ने बताया कि मीटिंग में विचार किया गया कि लुधियाना के छोटे स्कूलों में भी कराटे के प्रशिक्षण दिया जाना जरूरी है । इसके लिए लुधियाना डिस्टिक कराटे एसोसिएशन द्वारा फ्री कराटे ट्रेनिंग सेमिनार भी स्कूल में कराए जाएंगे जिससे कि ज्यादा से ज्यादा बच्चों को कराटे की ट्रेनिंग दी जा सके जिससे कि वह आत्म सुरक्षा करने में सक्षम हो सके और शारीरिक व मानसिक रूप से तंदुरुस्त रह सके।


इस अवसर पर वाइस प्रेसिडेंट राकेश कुमार, ज्वाइंट सेक्रेट्री मनोज कुमार, रेंसी राजू भारती, सीनियर कोच अमरजीत सिंह, कोच संदीप कुमार, गौरव, गुरप्रीत कौर, प्रिंस , सिमरन सोहम, पारस, नवीन कुमार मौजूद रहे।

Story You May Like