The Summer News
×
Tuesday, 21 May 2024

लुधियाना में बनने वाली पंजाब की पहली अग्रवाल धर्मशाला का प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मितल ने किया शिलान्यास

-अग्रवाल समाज की यही रीत एक रुपया एक ईंट: कन्हैया मितल                 


-कन्हैया मित्तल को हिन्दू ह्रदय सम्राट व अग्रवाल समाज का अनमोल रत्न : जतिंदर मित्तल


-कन्हैया मितल ने द्वारा गाये भजनो पर मंत्रमुग्ध हो खूब नाचे अग्रवाल समाज के लोग


लुधियाना,24 जून (दलजीत विक्की) : पंजाब की सबसे पहली विशाल और भव्य अग्रवाल धर्मशाला का निर्माण कार्य का शुभारंभ महाराजा अग्रसैन चैरिटेबल ट्रस्ट (रजि.) लुधियाना की तरफ से स्थानीय चंडीगढ़ रोड स्थित सैक्टर 38-39 मे किया गया।इस दौरान धर्मशाला का शिलान्यास व भूमि पूजन में पहली ईट अपने हाथों से रख अग्ररत्न व प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मितल ने अपने करकमलों से किया। इससे पूर्व ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा पवित्र हवन यज्ञ का आयोजन किया गया,जिसमें समूह अग्रवाल दंपत्ति यजमान पद पर सुशोभित हुए।पूज्य ब्राह्मण और विद्वानों के दिशा निर्देश अनुसार समूह अग्रवाल समाज द्वारा भूमि पूजन करवा कर अग्रवंश कुलदेवी महालक्ष्मी व महाराजा अग्रसेन के चित्र के समक्ष प्रार्थना करके शिलान्यास समारोह का शुभारंभ किया गया।और बिना किसी रुकावट के निरंतर निर्माण कार्य चले और निर्माण कार्य अति शीघ्र संपन्न हो ऐसी परमपिता परमात्मा से प्रार्थना की ।


कन्हैया मितल ने महाराजा अग्रसैन चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से बनने वाली धर्मशाला के निर्माण कार्य के शुभारंभ पर बधाई देते हुए उपस्थित ट्रस्ट सदस्यों वि जनसमूह को कहा कि अग्रवाल समाज में बड़े-बड़े व्यापारी,उद्योगपति व उच्च घरानो की उपस्थिति है।जो कि अकेले ही एक-एक व्यक्ति ही धर्मशाला पर होने वाला खर्च वहन कर सकता है।मगर अग्रसेन समाज के भव्य निर्माण के लिए हर शख्स के योगदान को स्वीकार किया जाएगा।उन्होंने बताया कि अग्रवाल समाज की यही रीत,एक रुपया एक ईंट। इससे पूर्व कन्हैया मितल ने अपने चिर-परिचित अंदाज में संगीतमय धुनों पर प्रस्तुत भजनो के माध्यम से “हम उनको शीश निवाएंगे, जो अग्रवाल भवन बनाएंगे,”मैं अग्रसैन का वंशज हू,सारी दुनिया जानें है जय-जय अग्रसेन महाराज,“हारां हूं बाबा मुझे तुझ पे भरोसा है भजन गा पंडाल मेंउपस्थित जनसमूह को भाव विभोर कर नाचने पर मजबूर दिया।
महाराजा अग्रसैन चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन जतिन्द्र मितल,प्रधान सुभाष गर्ग,महासचिव वेद प्रकाश मित्तल, उप प्रधान विनोद गर्ग,सतबीर अग्रवाल ने कन्हैया मित्तल को हिन्दू ह्रदय सम्राट व अग्रवाल समाज का अनमोल रत्न बताते हुए कहा कि कन्हैया मितल की जुबां पर मां सरस्वती का साक्षात वास और महाराजा अग्रसेन व अग्रवंश कुलदेवी महालक्ष्मी की अपार कृपा बरसती है।


इस अवसर पर ट्रस्ट के चेयरमैन जतिंदर मित्तल ने अपने संबोधन में कहा कि महाराजा अग्रसेन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के वंशज थे,इस नाते अग्रवाल समाज व हम सभी को भगवान राम और महाराजा अग्रसेन के आचरण का अनुसरण करना चाहिए,ताकि अग्रवाल समाज हिंदू धर्म का मजबूत आधार स्तंभ बन सके।अग्रवाल धर्मशाला के प्रौजैक्ट की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए उन्होने कहा कि अग्रवाल समाज की इस विशालकाय धरोहर के निर्माण में एक-एक ईंट व एक-एक रुपया दान स्वरुप स्वीकार किया जाएगा।धर्मशाला का निर्माण पूर्ण होने के बाद भविष्य में अनेकों सेवा के कार्य जैसे लड़कियों के लिए सिलाई सेंटर,कंप्यूटर सेंटर और डिस्पेंसरी आदि भी शुरू करने की योजना है।पंजाब की समस्त अग्रवाल सभा और महाराजा अग्रसेन सेवा समितियों का भी भरपूर सहयोग देने के लिए ट्रस्ट द्वारा विशेष तौर पर धन्यवाद किया गया ।


आज इस मौक़े अखिल भारतीय अग्रवाल सभा के अग्रणी सदस्य श्याम लाल मित्तल,अखिल भारतीय अग्रवाल सभा के प्रधान सुरिंदर अग्रवाल, अंकित बंसल ओएसडी पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, अविनाश जालंधर, अजय कंसल मोगा, कमलदीप बंसल जगराओं, भाजपा ज़िला प्रधान रजनीश धीमान, अनिल सरीन, महिंदरपाल जैन, ऋषि पारिख, अरुणेश मिश्रा, पुरुषौत्तम मित्तल, पवन शर्मा, मुनीश गर्ग, निर्मल नय्यर, नवल जैन, रेडियो टीवी एंकर कमलेश गुप्ता, ख़ज़ांची पूर्ण चंद गर्ग, नरेश गर्ग, केवल गर्ग, सुरेश गर्ग, सुरिन्द्र गोयल, विवेक अग्रवाल विक्की, रमेश गर्ग, अशोक गर्ग, नारायण गोयल, रमेश गर्ग, अनिल सिंगला, सुनील सिंगला, अनिल मित्तल, हनी अग्रवाल धर्मपाल पाला, डॉ प्रदीप अग्रवाल, सतीश गर्ग, अंकुर वर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, अमित राय, प्रमोद कुमार, ओम प्रकाश सहित बहुत बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।

Story You May Like