The Summer News
×
Tuesday, 21 May 2024

महानगर में कहीं धूप तो कहीं भयंकर बारिश

सुरेश शर्मा,लुधियाना : महानगर के कई हिस्सों में भयंकर बारिश पड़ी तो कई हिस्सों में धूप खिला हुआ था इससे लोग कुदरत के करिश्मे पर आश्चर्यचकित हो रहे थे। वहीं कई इलाकों में बारिश के कारण सड़कों पर पानी जमा हो गया और लोग परेशानी में रहे।नगर निगम के प्रबन्धों को बारिश ने ऐसा धोया कि निगम की पोल खुलती नजर आई।चुनाव से पहले राहों रोड़ जागीरपुर सड़क की दुर्दशा इतनी बुरी थी।जिसे किसी ने नहीं सुधारा।आज सरकार बदलने उपरांत भी रोड़ अपनी पहचान बचाने की जद्दोजहद में लगा हुआ है।ये रोड़ भी काफी गांवों को निकलता है।जहां लोग इन खड्डों भरी सड़क से निकलते कई बार दुर्घटना का शिकार होते देखे गए।ई रिक्शा इन खड्डों में पलटी खाते देखे गए।पर जो हिस्सा नगर निगम अधीन आता है।उसकी सार न विधायक न पार्षद लेना मुनासिब समझता है।अब ये आना वाला वक्त बताएगा।कि इस रोड़ का सुधार होगा या अपनी जद्दोजहद बचाने में कामयाब होगा।

महानगर के कई हिस्सों में भयंकर बारिश पड़ी तो कई हिस्सों में धूप खिला हुआ था इससे लोग कुदरत के करिश्मे पर आश्चर्यचकित हो रहे थे। वहीं कई इलाकों में बारिश के कारण सड़कों पर पानी जमा हो गया और लोग परेशानी में रहे।नगर निगम के प्रबन्धों को बारिश ने ऐसा धोया कि निगम की पोल खुलती नजर आई।चुनाव से पहले राहों रोड़ जागीरपुर

Story You May Like