The Summer News
×
Tuesday, 21 May 2024

युवा प्रतिभाओं की लुधियाना में कमी नहीं, बस प्लेटफार्म चाहिए: मदन लाल बग्गा

कृष्ण गोपाल, लुधियाना : युवा प्रतिभाओं की लुधियाना में कमी नहीं है, बस प्लेटफार्म चाहिए। जितने ज्यादा मैदान व अकादमी होंगे, खिलाड़ी भी उतनी ही परफोर्मेंस देंगे, उक्त विचार चंद्र नगर चिट्टी कोठी सिविल लाइंस में क्रिकेट अकादमी के ओपनिंग में मुख्य मेहमान विधायक चौधरी मदन लाल बग्गा ने व्यक्त किए। इस अवसर पर बग्गा ने खिलाड़ियों संघ केक काटकर अकादमी की ओपनिंग की।


इस अवसर पर गेस्ट ऑफ ऑनर पंजाब बास्केटबॉल एसोसिएशन के महासचिव तेजा सिंह धालीवाल ,पूर्व मेयर हरचरण सिंह गोहिलवाडिया, पंजाब हरियाणा कमिश्नर कस्टम मैडम वृंदा गोयल आईपीएल खिलाड़ी नेहल बढेरा के माता-पिता भी मौजूद थे। इस अवसर पर हेड कोच चरणजीत सिंह बंगु ने कहा कि खिलाड़ियों के लिए यह अकादमी डे -नाइट के रूप में खोली गई है। जिसमें कोई भी खिलाड़ी अपने समय अनुसार इसमें शामिल हो सकता है ।


उन्होंने कहा कि अकादमी का खुलना युवाओं के टैलेंट निखारने में अहम भूमिका निभाएगा ।यह अकादमी अधिक से अधिक खिलाड़ियों के लिए वरदान साबित होगी।
इस अवसर पर पीबीए महासचिव तेजा सिंह धालीवाल ने कहा कि कोच चरणजीत की मेहनत सदका आज लुधियाना का क्रिकेटर नेहल बढेरा जोकि आईपीएल में मुंबई इंडियंस में दमदम प्रदर्शन कर रहा है। इससे युवाओं क्रिकेटरों को भी प्रेरणा मिलेगी।

Story You May Like