The Summer News
×
Friday, 10 May 2024

चैरिटेबल अस्पताल में ऑपरेशन थियेटर व अल्ट्रा साउंड मशीन का सीपी मनदीप सिद्धू ने किया उद्धघाटन

लुधियाना,13 अप्रैल (दलजीत विक्की) गरीब लोगों के सस्ते इलाज के लिए फोकल प्वाइंट की अर्बन एस्टेट फेस वन स्थित श्री गुरु हरकिशन साहिब चैरिटेबल अस्पताल में आज ऑपरेशन थिएटर का उद्घघाटन पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू,सरबत का भला ट्रस्ट के प्रधान डॉक्टर एसपी सिंह ओबेरॉय,अकाली दल के जिला प्रधान रणजीत सिंह ढिल्लों,लेखक सुरजीत सिंह पातर व प्लानिंग बोर्ड के चेयरमैन शरण पाल सिंह मक्कड़ की तरफ से संयुक्त रूप से किया गया।इस दौरान सरबत दा भला ट्रस्ट की तरफ से अस्पताल को जहां अल्ट्रासाउंड मशीन भेंट की वहीं उन्होंने किडनी के मरीज़ के इलाज लिए दो डायलिसिस मशीन भी इस चैरिटेबल हॉस्पिटल में भेंट की।


इस मौक़े वहां पहुंचे मुख्य अतिथि पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू,सरबत दा भला ट्रस्ट के मुखी डॉक्टर एसपी ओबरॉय,अकाली दल के जिला प्रधान रणजीत सिंह ढिल्लों,प्लानिंग बोर्ड के चेयरमैन शरण पाल सिंह मक्कड़,व मशहूर लेखक सुरजीत सिंह पातर का अस्पताल ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथियों को सिरोपा पहनाकर स्वागत किया गया।और उसके बाद बीबी मनजीत कौर द्वारा अरदास करने के उपरांत सभी मुख्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से ऑपरेशन थिएटर,गायनी वार्ड,गायनी ऑपरेशन थिएटर व अल्ट्रासाउंड मशीन का रिबन काटकर उद्घघाटन किया।


मौके पर आए हुए सभी मुख्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से कहा कि संसार में मनुखता की सेवा सबसे सर्वोपरि है और श्री हरकिशन साहिब चैरिटेबल के माध्यम से गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व इलाक़ावासी इस काम को बहुत ही निष्ठा पूर्वक कर समाज के प्रति व समाज में रहने वालों के प्रति अपनी सेवा दे रहे हैं यह अस्पताल ट्रस्ट की तरफ़ से बहुत ही सराहनीय कार्य है उन्होंने कहा कि ऑपरेशन थिएटर के उद्घघाटन व अल्ट्रासाउंड मशीन तथा डायलिसिस मशीन के द्वारा यहां आने वाले अधिकांश लोग सेहत सुविधा का भरपूर लाभ उठा सकेंगे,क्योंकि कई लोग समाज में ऐसे भी हैं जो प्राइवेट हॉस्पिटलों में इलाज कराने में असमर्थ हैं व इस चैरिटेबल हॉस्पिटल में बड़े ही कम खर्च पर बेहतर सेहत सुविधा का फ़ायदा ले सकेंगे।


वही गुरुद्वारा सिंह सभा व हॉस्पिटल के ट्रस्टी सविंदरपाल सिंह रितु ने बताया कि अस्पताल में कई ऑप्रेशन थियेटर व कई उपकरणों को अस्सी लाख की लागत से लोगो की सेहत सुविधा के लिये तैयार करवाया गया है।डेढ़ साल से ट्रस्ट व इलाक़ा वासियो के सहयोग द्वारा बनाए गए इस अस्पताल में लोग सेहत सुविधा का लाभ उठा रहे हैं वह भी प्राइवेट अस्पतालों के मुताबिक बहुत ही कम दामों में,दूसरी तरफ उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति अस्पताल के खर्च को वहन नहीं कर पा रहा है तो वह उसका इलाज अस्पताल में निशुल्क ट्रस्ट की तरफ से करवाते हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति जिसके पास इलाज के खर्च के लिए रुपए नहीं है वह उनसे संपर्क कर अस्पताल में अपना निशुल्क इलाज करा सकता है।


इस मौके पर प्रधान गुरुदेव सिंह, कोऑर्डिनेटर गुरप्रीत कौर, बीबी मनजीत कौर, सुखविंदर कौर, पूर्व आईजी इकबाल सिंह, एसीपी मुराद जसवीर गिल, एसएचओ अमनदीप सिंह बराड़, सुरिंदर सिंह घई,
महासचिव दर्शन सिंह, अश्वनी छाबड़ा, अमरीक सिंह मार्शल, सतवीर अग्रवाल, डीपी सिंह, महेंद्र पाल सिंह, पवन नागपाल(पिंकी बेकरी), हरप्रीत सिंह अज्जू प्रभजीत सिंह राजू कालड़ा, अमनदीप सिंह लक्की प्रभजोत सिंह, राकेश गर्ग, जसवंत सिंह छापा, भगवंत सिंह, तरनजोत सिंह, सहित आदि कई अन्य मौजूद थे।

Story You May Like