The Summer News
×
Tuesday, 21 May 2024

इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर जसनीत कौर को मॉडल टाउन थाना कर रही पूछताछ

डीएल डॉन, लुधियाना : इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर जसनीत कौर को मॉडल टाउन थाना पुलिस गहन पूछताछ कर रही है। अदालत से 2 दिन के रिमांड पर चल रही जश्नीत कौर ने कारोबारी को धमकी दिलवाकर ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित युवती की महंगी बीएमडब्ल्यू कार भी जब्त कर ली है। थाना माडल टाउन की प्रभारी गुरशिंदर कौर ने बताया कि जसनीत कौर को सोमवार को अदालत में पेश किया गया था और उसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।


उल्लेखनीय है कि इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर जसनीत कौर मोहाली के सेक्टर-88 की रहने वाली है। उसकी एक कारोबारी गुरबीर सिंह से फोन पर काफी बातचीत होती थी। आरोप है कि जसनीत कौर ने पहले कारोबारी से नजदीकियां बढ़ाई और उसके बाद ब्लैकमेल कर पैसे मांगना शुरू कर दिया। जसनीत पर कारोबारी को बदमाशों से भी धमकियां दिलवाने का आरोप लगा है। इस केस में उसके दो और साथी भी नामजद हैं।


गौरतलब है कि कारोबारी गुरबीर सिंह की शिकायत पर एक साल पहले भी मोहाली में जसनीत कौर के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। इस मामले में युवा कांग्रेस देहाती के पूर्व प्रधान साहनेवाल निवासी लक्की संधू को भी नामजद किया गया है। माडल टाउन की प्रभारी गुरशिंदर कौर का कहना है कि लक्की संधू और जसनीत कौर में दोस्ती है। लक्की संधू ही गैंगस्टरों से फोन करवा कर कारोबारी को धमकियां दिलवा रहा था। उसे पकड़ने के लिए भी छामेपारी की जा रही है।


पुलिस ने जब्त की 75 लाख की बीएमडब्ल्यू कार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने जसनीत कौर की जिस बीएमडब्ल्यू को जब्त किया है, उसकी कीमत करीब 75 लाख रुपये है। पुलिस के मुताबिक बीएमडब्ल्यू कार भी किसी से ब्लैकमेलिंग में गई है। पुलिस जांच कर रही है कि आरोपित युवती ने कितने लोगों के साथ इस तरह की ब्लैकमेलिंग की है। मॉडल टाउन पुलिस जसनीत कौर के पिछले रिकॉर्ड की भी पड़ताल कर रही है। जसनीत कौर के कॉल रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं। जसमीत कौर अक्सर चर्चा में रहती थी बताया जाता है कि वह अश्लील फोटो और अश्लील बातों से लोगों को फांसी दी थी और फिर उसे ब्लैकमेल करती थी ।

Story You May Like