The Summer News
×
Monday, 20 May 2024

छप्पर बना जगराओं पुल, गड्ढे में दब गई सड़क

लुधियाना, डीएल डॉन । महानगर का मुख्य चौराहा जगराओं पुल छप्पर बन गया और यहां की सड़कें गड्ढों में दबकर रह गया है। बारिश के कारण सड़क पर जमा पानी के अंदर गड्ढे को वाहन चालक नहीं देख पाते हैं जिसके कारण यहां दुर्घटना हो रही है। वाहन चालक विजय सिंह ने बताया कि जगराओं पुल पर ट्रैफिक लाइट के कारण रुकना पड़ता है और सड़क पर छप्पर की तरफ पानी जमा हुआ है, जिसके चलते लोगों को पानी में अपने कपड़े जूते भी ना कर खड़ा होना पड़ता है लाइट होने पर फिर जाना पड़ता है।


वही लाइट के पास बीच सड़क पर इतने बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं कि दो पहिया वाहन हो या चार पहिया वाहन दुर्घटना हो जाती हैं। वाहन चालक अशोक देव ने बताया कि शहर का मुख्य चौराहा होने के बावजूद नगर निगम के अधिकारियों को यहां की व्यवस्था नजर नहीं आती है जो चिंता का विषय बना हुआ है। उन्होंने कहा कि यहां से सभी बड़े अधिकारी और पब्लिक को आना जाना पड़ता है और सड़क की स्थिति चौराहे की स्थिति इस कदर है कि जैसे नगर निगम के अधिकारियों को कोई परवाह ही नहीं हो। विजय सिंह अशोक देव ने नगर निगम लुधियाना से मांग किया कि जगराओं पुल की व्यवस्था सुधीर करें ताकि लोगों का आवागमन सही हो सके और दुर्घटना से बचा हो।


 


फोटो - हरजीत काका 

Story You May Like