The Summer News
×
Sunday, 12 May 2024

स्व. पूनम गुप्ता की याद में 240 मरीजों को दी निशुल्क दवाइयां : राकेश जैन

लुधियाना 7 जून : भगवान महावीर सेवा संस्थान के प्रबंधक डॉक्टर प्राण गुप्ता की पत्नी स्वर्गीय श्रीमती पूनम गुप्ता की याद में उनके सुपुत्र अद्भुत गुप्ता - रिया गुप्ता (अमेरिका )ने अपने दादा दादी जनक राज गुप्ता रक्षा गुप्ता की प्रेरणा से अपनी माता की पुण्य स्मृति  में निशुल्क मेडिकल कैंप के लिए भगवान महावीर सेवा संस्थान के अध्यक्ष राकेश जैन को आर्थिक सहयोग भेजा और आज स्वर्गीय श्रीमती पूनम गुप्ता की पुण्य स्मृति में एक विशाल मेडिकल कैंप का आयोजन भगवान महावीर सेवा संस्थान द्वारा संचालित सभी चैरिटेबल डिस्पेंसरी में आयोजित किया गया।


इस कैंप में 240 से ज्यादा मरीजों का निशुल्क निरीक्षण परीक्षण, फ्री दवाइयां, फ्री चेकअप ,फ्री बीपी चेकअप, फ्री शुगर चेकअप, आदि के साथ-साथ अन्य कुछ जरूरी टेस्ट जरूरतमंद गरीब मरीजों के भी निशुल्क करवाएंगे संस्थान के अध्यक्ष राकेश जैन ने बताया श्रीमती पूनम गुप्ता संगीत की महानायिका थी संगीत से बहुत लगाव था, ना जाने कितनी म्यूजिक एल्बम उन्होंने अपने जीवन काल में समाज को समर्पित की, आज उन्हीं के द्वारा प्रेरित 1 बच्चों का स्कूल श्रीजी स्कूल के नाम से चलाया जा रहा है और अद्भुत गुप्ता जैसे बच्चे मां बाप से मिले संस्कारों को आगे बढ़ा कर और बच्चों को भी प्रेरित कर रहे हैं।


ऐसी एग्जांपल समाज में बहुत ज्यादा होनी चाहिए, डॉक्टर प्राण गुप्ता संस्थान की बैकबोन के रूप में अपना मार्गदर्शन एवं सहयोग निरंतर दे रहे हैं और यथा जोगिया आर्थिक सहयोग भी संस्थान को इनके परिवार से पिछले काफी लंबे अरसे से मिल रहा है ऐसे बहुमूल्य परिवारों की जितनी भी अनुमोदना की जाए उतनी ही कम है आज का कैंप जैन डिस्पेंसरी, हैबोवाल डॉक्टर हिमानी शर्मा की देखरेख में आयोजित किया गया, इसी श्रंखला में डॉक्टर संजीव मेहता, डॉक्टर विशाल सूद, डॉक्टर नेहा गुप्ता, ने भी अपनी निशुल्क सेवाएं दी आज इस मौके पर भगवान महावीर सेवा संस्थान के अध्यक्ष राकेश जैन ,कार्यकारिणी सदस्य रमा जैन, सहयोग शिक्षा सेवा समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष रजत सूद ,लुकू जैन, स्नेह अग्रवाल, गुनीशा जैन, अभी अन्य उपस्थित थे

Story You May Like