The Summer News
×
Friday, 10 May 2024

पंजाब व हरियाणा हाई कोर्ट के माननीय जस्टिस द्वारा श्री मुक्तसर साहिब का दौरा

श्री मुक्तसर साहिब, 1 मार्च : पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के माननीय न्यायाधीश श्री त्रिभुवन दहिया जी ने आज श्री मुक्तसर साहिब में पहुंच कर जिला न्यायालय परिसर में स्थित अदालतों का निरीक्षण किया। इससे पहले यहां पहुंचने पर जिला एवं सेशन जज श्री राजकुमार जी, एस.एस.पी. श्री भागीरथ मीणा व एडिशनल डिप्टी कमिश्नर डॉ. नयन ने उनका स्वागत किया।


इस दौरान पंजाब व हरियाणा हाई कोर्ट के माननीय न्यायाधीश श्री त्रिभुवन दहिया जी ने यहां श्री मुक्तसर साहिब की विभिन्न अदालतों का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां पर जिला बार एसोसिएशन  के प्रतिनिधियों से भी बैठक की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोगों को जल्दी व सस्ता न्याय मिले इसके लिए न्याय व्यवस्था से जुड़े सभी लोगों को सार्थक प्रयास करने चाहिए।  इस अवसर पर उन्होंने जिला न्यायालय परिसर में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन का उद्घाटन भी किया। उन्होने यहां बनने वाले एडीआर सेंटर की इमारत वाले स्थान का निरीक्षण भी किया।


माननीय न्यायाधीश द्वारा इस अवसर पर जिला कोर्ट परिसर में पौधे भी लगाए गए। इस अवसर पर एडिशनल जिला एवं शासन जज मैडम गिरीश व अमिता सिंह, सिविल जज सीनियर डिवीजन श्री जितेंद्र पाल सिंह, चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट श्री राजपाल रावल, सचिव जिला कानूनी सेवा अथॉरिटी हरप्रीत कौर, एडिशनल सिविल जज सीनियर डिवीजन महेश कुमार, सिविल जज जूनियर डिवीजन गुरप्रीत कौर, एसडीएम, श्री मुक्तसर साहिब श्रीमती बलजीत कौर व जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट भूपेंद्र सिंह चडेवान भी उपस्थित थे।

Story You May Like