The Summer News
×
Tuesday, 21 May 2024

लुधियाना में एलपीजी कमर्शियल के दाम में मिली बड़ी राहत, 115 रुपए प्रति सिलेंडर रेट कम

डीएल डॉन, लुधियाना : एलपीजी कमर्शियल उपभोक्ताओं के लिए राहत की बात है। गैस कंपनी ने कमर्शियल गैस प्रति सिलेंडर मैं 115 रुपए रेट कम कर दिया है जिससे लोगों को भारी राहत मिली है। मंगलवार को गेस्ट कोऑर्डिनेटर ने बताया कि कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें 1 नवंबर से कम हो गई हैं। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर आज से 115 रुपये तक सस्ता हो गया है। इसके साथ ही घरेलू सिलेंडर के दामों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है। लुधियाना में कामर्शियल सिलेंडर की नई कीमत 1810.50 रुपये हाेगी। कीमत में 115.50 रुपये की कटाैती की गई है। इससे पहले अक्टूबर में सिलेंडर के दाम 1926 रुपये थे। वही रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कमी नहीं आने से रसोई गैस घरेलू उपभोक्ता परेशान हैं।



कीमताें में और आएगी गिरावट


गैस एजेंसी कारोबारियों का कहना है कि आने वाले वक्त में कीमतों में और कमी आ सकती है। रसोई गैस की महंगाई से सभी परेशान है।इस बारे में दीवान गैस एजेंसी के राकेश सिंह ने कहा कि अभी व्यवयायिक सिलेंडर की कीमताें में और कमी होने की गुंजाइश है। पहले ही कारोबारी महंगाई की मार से परेशान हैं। अब सेल भी कम हो गया है और मुनाफा भी कम हो रहे हैं, लेकिन अब सिलेंडर की कीमत में आ रही कमी से मामूली राहत जरूर मिली है। कारोबारियों का कहना है कि जिस तरह से कमर्शियल सिलेंडर में 115 रुपए की छूट दी गई है उसी तरह रसोई गैस सिलेंडर में भी रेट की कमी होनी चाहिए ताकि लोगों को सहूलियत मिल सके।

Story You May Like