The Summer News
×
Friday, 28 June 2024

डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचार आज भी भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रतिबिंबित हैं- बिट्टू/धीमान

लुधियाना,23 जून (दलजीत विक्की)- भारत की एकता व अखंडता के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित करने वाले,भारतीय जनसंघ के संस्थापक,महान शिक्षाविद् व प्रखर राष्ट्रवादी विचारक परम् पूज्य डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का बलिदान दिवस भाजपा जिला प्रधान रजनीश धीमान की अध्यक्षता में बड़े श्रद्धा व भाव से मनाया गया।इस मौक़े पर विशेष रूप से केंद्रीय राज्य मंत्री सरदार रवनीत सिंह बिट्टू ने उपस्थित होकर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी को भारतीय राजनीति और समाज में उनके दूरदर्शी दृष्टिकोण और समय से आगे की सोच के लिए जाना जाता है उनके जीवन और कार्यों ने दिखाया कि वे न केवल अपने समय के मुद्दों को समझते थे, बल्कि भविष्य की चुनौतियों और अवसरों का भी गहरा ज्ञान रखते थे।’एक देश और एक विधान’का मंत्र देने वाले डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी ने इसके लिए मिसाल पेश की।उन्होंने कहा कि आज केंद्र में भाजपा की लगातार तीसरी बार सरकार बनी है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में देश की बागडोर है इसके पीछे डॉ मुखर्जी की ही नीति और सोच है।उनके विचार आज भी भारतीय जनता पार्टी और अन्य राष्ट्रवादी संगठनों में प्रतिबिंबित हैं।
भाजपा जिला प्रधान रजनीश धीमान ने बताया कि आज लुधियाना के लगभग सभी मंडलों व वार्डों में डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद किया गया व उनके चित्र पर पुष्पांजी भी की गई ।इस मौके जिला भाजपा पदाधिकारी,मंडल की टीम,मोर्चों की टीम ने सामूहिक विनम्र श्रद्धांजली अर्पित कर उनको नमन किया! इस मौके पर भाजपा के जिला महामंत्री सरदार नरेंद्र सिंह मल्ली,
उपाध्यक्ष लक्की चोपड़ा,
प्रवक्ता सुरेंद्र कौशल,प्रेस सचिव डॉ.सतीश कुमार आदि मौजूद रहे।

Story You May Like