The Summer News
×
Friday, 10 May 2024

फिटनेस पर ध्यान दें, दिखावे पर नहीं - सिम्मी जैन, श्रेया जैन

कृष्ण गोपाल, लुधियाना : फील्ड चाहे कोई भी हो पुरुषों को बराबर टक्कर दे रही है महिलाएं। डाक्टरी फील्ड हो, खेल हो, प्रशासनिक हो आदि सब में महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही हैं। ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है महानगर की सिम्मी जैन व श्रेया जैन ने इन दोनों प्रतिभावान महिलाओं ने भगवान महावीर जन्म कल्याणक के उपलक्ष में माउंट एवरेस्ट बेस कैंप में 5364 मीटर ऊंचाई में अपना विजय झंडा फहराया है। इन दोनों प्रतिभाशाली महिलाओं के सम्मान में रविवार को कैफे कलचरल में एक सम्मान समारोह का आयोजन विजय वल्लभ होजरी एंड फैक्ट्री परिवार के प्रमुख अनिल जैन व सुषमा जैन की ओर से आयोजित किया गया।


इस अवसर पर सिम्मी जैन व श्रेया जैन ने माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप अनुभव के बारे में बताते हुए कहा कि 5364 मी. के इस बेस कैंप ऊंचाइयों को छूने के पीछे हमारा एक शौक था। कठिनाईयां आई माइनस 20 डिग्री तापमान व बर्फबारी के बीच भी हमारा हौंसला नहीं टूटा और 12 दिनों के इस माउंट एवरेस्ट बेस कैंप को हमने पूरा किया। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य फिटनेस व मानसिक संतुलन को मेंटेनेंस रखना है। हम अपने परिवार को तो रख ही रहे हैं हमारा शहर वासियों से भी यही कहना है कि हमें अपनी फिटनेस पर ध्यान देना चाहिए। ताकि एक समृद्ध देश का विकास हो सके ।


उन्होंने कहा कि अगला लक्ष्य केदार कांठा रहेगा जो विंटर समय पर होगा। इस अवसर पर अनिल जैन, सूजल, आशीष ने सिम्मी जैन, श्रेया जैन को इस मुश्किल सफर पर अपना झंडा फहराने के लिए शुभकामनाएं दी और आगे के लिए भी प्रेरित किया।


इस अवसर पर चंद्र किरण जैन, अनिल जैन, सुषमा जैन, आशीष जैन, सूजल जैन, राजेंद्र जैन, नीलम जैन, सुशील जैन, प्रवीण जैन ,सम्यक जैन , सान्या जैन, विदित जैन, सानवी आदि ने बधाई दी।

Story You May Like